उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

सफाई कर्मचारी स्वच्छता की अहम कड़ी: कृषि उत्पादन आयुक्त

सफाई कर्मचारी स्वच्छता की अहम कड़ी: कृषि उत्पादन आयुक्त

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। कृषि उत्पादन आयुक्त एवं अपर मुख्य सचिव पंचायती राज विभाग मनोज कुमार सिंह ने कहा कि सफाई कर्मचारी स्वच्छता की अहम कड़ी हैं जिनका विशेष योगदान है। हमें स्वयं स्वच्छता अपनानी चाहिए एवं दूसरों को प्रेरित भी करना चाहिए तभी हमारा समाज स्वच्छ होगा और बदलेगा जिससे हमारे चारों ओर स्वच्छ परिवेश का निर्माण हो सकेगा। श्री सिंह रविवार को सरोजनीनगर की विकास खंड की दादूपुर गांव में श्रमदान कर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं श्रमदान कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान ग्रामीणों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर कृषि उत्पादन आयुक्त श्री सिंह द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने विकास खंड सरोजनीनगर में काम करने वाली सफाईकर्मी श्रीमती प्रमिला, मनीष, मनोहर व श्रीराम तथा सृष्टि स्वयं सहायता समूह की सदस्य तथा सामुदायिक शौचालय दादूपुर की केयरटेकर श्रीमती रेनू प्रजापति को प्रमाण पत्र तथा अंग वस्त्र देकर उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आभार प्रकट करते हुए सम्मानित भी किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा एवं श्रमदान कार्यक्रम के उद्घाटन के मौके पर पंचायती राज विभाग के उपनिदेशक एसएन सिंह, योगेन्द्र कटियार, जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर, सरोजनीनगर की खंड विकास अधिकारी नीति श्रीवास्तव, डीपीआरओ, चंद्र किशोर वर्मा, सहायक विकास अधिकारी ग्राम विकास दीपक चौधरी, गोसाईगंज के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कमल किशोर शुक्ला, चिनहट के सहायक विकास अधिकारी पंचायत कौशल कुमार, माल के सहायक विकास अधिकारी पंचायत सुनील, सरोजनीनगर के सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अमित कुमार सिंह मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button
Close