उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

महाशिवरात्रि के पर्व पर हर हर महादेव के नारों से गूंजे राजधानी के शिवालय

महाशिवरात्रि के पर्व पर हर हर महादेव के नारों से गूंजे राजधानी के शिवालय

भंवरेश्वर मन्दिर में मोहनलालगंज ब्लॉक प्रमुख ओम् प्रकाश शुक्ल व समाज सेवक अमित महाराज ने किया जलाभिषेक

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जहाँ लखनऊ के शिव मन्दिरों मे लोगों ने शिव जी पर जलाभिषेक रूद्राभिषेक कर पूजा अर्चना की वहीं राजा दशरथ द्वारा स्थापित संई नदी के तट पर स्थित प्राचीन भंवरेश्वर शिव मन्दिर में मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ” विन्धेश्वरी व समाज सेवक व युवा नेता अमित तिवारी ” महाराज ने भंवरेश्वर महादेव पर जलाभिषेक कर पूजा अर्चना करने के साथ ही क्षेत्र के कल्याण की कामना की अमित तिवारी महाराज ने कहा यह शिव मन्दिर काफी प्राचीन है बताते हैं .

इस शिव मन्दिर का सोना जब मुगल बादशाह औरंगजेब निकालने का प्रयास किया तो लाखों की मात्रा में भवरे छूट पडे जिससे औरंगजेब को सेना सहित भागना पड़ा इसलिए यह स्थान भंवरेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है यहाँ पर महाशिवरात्रि व श्रावण मास में लाखों भक्तों की भीड़ रहती है इतना ही नहीं लखनऊ व आस पास के जिलों से भी लोग भंवरेश्वर महादेव के दर्शन करने आते हैं| इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य आदर्श श्रीवास्तव ,राम मिलन, शैलेंद्र जी विनोद साहू भी उपस्थित रहे|

Related Articles

Back to top button
Close