उत्तर प्रदेशलखनऊ

मधुमिता शुक्ला की पुण्यतिथि पर बहन निधि की आंखे नम

मधुमिता शुक्ला की पुण्यतिथि पर बहन निधि की आंखे नम
_मधुमिता के हत्या के दिन पर मंगलवार था 20 वर्ष बाद पुनः मंगलवार पुण्यतिथि पर पड़ा_
#samagrchetnalakhimpurkheri
रिपोर्टर _ गोपाल तिवारी

लखीमपुर खीरी – कांग्रेस नेता निधि शुक्ला ने आज अपनी बहन राष्ट्रीय कवियत्री मधुमिता शुक्ला की पुण्यतिथि पर याद किया है आपको बताते चलें 24 वर्षीय नवोदित कवियत्री जो राष्ट्र में अपनी प्रतिभा को विखेरा उसकी कथित रूप से अमरमणि त्रिपाठी की प्रेमिका मधुमिता शुक्ला को लखनऊ में अपार्टमेंट कमरों में गोली मार दी गई थी उस समय मधुमिता सात माह के गर्भ से थी तत्कालीन उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा तमाम प्रकार की जांच की गई और दोषी को जेल भेजा न्यायालय ने सजा सुनाई है आज मधुमिता की बहन और कांग्रेस की नेत्री निधि शुक्ला ने सोशल मीडिया से पोस्ट करते हुए अपनी आंखें नम की है लिखा है कि ” पूर्व जन्म में किए हुए पुण्य जो मुझे इस जन्म में मधुमिता की बहन होने का गौरव प्राप्त हुआ, कहते हैं अनमोल लोगों का साथ भगवान बहुत दिनों तक नहीं देता पर यह गौरव और उसका साथ उसकी यादें उसके काम हम जीवन भर नहीं भूलेंगे निधि का अस्तित्व मधुमिता शुक्ला के बिना कुछ भी नहीं मेरा तो नाम ही पड़ गया निधि शुक्ला बहन राष्ट्रीय कवियत्री मधुमिता शुक्ला आज एक और वर्ष बीत गया उसके बगैर उसके होते हुए होते तो जमाने मेरे , पर कोई बात नहीं मैं फाइटर हूं आज 9 मई है यह दिन ना भूले हैं ना भूलने देंगे मुझे फिक्र है अपनी मां पर अपने परिवार पर मेरे संघर्ष के साथी हैं इस आर्थिक युग में जो अपनी बहन को अपनी बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए 20 वर्षों से संघर्षरत हैं ऐसे परिवार में जन्म लेना किसी सौभाग्य से कम नहीं है ” समग्र चेतना के संवाददाता से जब बात की तो निधि शुक्ला ने बताया कि बीस वर्ष पहले भी मंगलवार का दिन था और आज़ बीसवीं पुण्यतिथि पर भी मंगलवार है बीस वर्ष लड़ाई को लड़ते हुए हो गया है सारे माफिया जब मिट्टी में मिलाये जायेंगे तब इस आरोपी से इतनी सहानुभूति क्यों ??

Related Articles

Back to top button
Close