मां बागेश्वरी से सम्मानित मोहम्मदी के गोविंद

गोपाल तिवारी लखीमपुर खीरी
- गोविन्द गुप्ता माँ बागेश्वरी सम्मान से सम्मानित
मोहम्मदी खीरी : उत्तराखण्ड की जिया साहित्यिक कुटुम्ब संस्था के द्वारा लखीमपुरखीरी के सुप्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त कवि व समाजसेवी गोविन्द गुप्ता को माँ बागेश्वरी सम्मान 2021 से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ उत्तराखण्ड की लोकगायिका व समाजसेवी पूनम सकलानी जी के स्वर में श्री गणेश वन्दना और सरस्वती बन्दना से हुई और पूरे देश से आये 40 से अधिक साहित्यकारों ने गंगा जमुनी काव्यधारा को प्रवाहित कर कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये।
कार्यक्रम में लखीमपुरखीरी उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय कवि गोविन्द गुप्ता, प्रशांत मिश्रा, सहित सभी साहित्यकारों को बागेश्वरी सम्मान से सम्मान दिया गया जो पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के प्रतिनिधि के रूप में बिपिन पवार जी ने प्रदान किया इस अवसर पर संस्थापिका जिया हिन्दवाल में सभी का आभार व्यक्त करते हुये आगमन के लिए आभार व्यक्त किया।




