बन्थरा में बाइक सवार बदमाशों ने सरार्फा व्यवसायी से असलहा लगाकर की लूट

बन्थरा में बाइक सवार बदमाशों ने सरार्फा व्यवसायी से असलहा लगाकर की लूट
समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा इलाके में गुरुवार की शाम दुकान बंद कर बेटे के साथ बाइक से घर लौट रहे ज्वेलर्स की कमर में तमंचा सटाकर बाइक सवार बदमाशों ने उसका थैला लूट लिया। सूचना पुलिस को मिली तो बंथरा थाने की पुलिस के साथ ही एसीपीकृष्णा नगर विनयकुमार द्विवेदी भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
बंथरा निवासी सुरेंद्र कुमर की बेहटा में वंश ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। बताया गया कि सुरेंद्र गुरुवार की शाम करीब 6:30 बजे दुकान में ताला लगाकर 13 वर्षीय बेटे वंश के साथ बाइक से घर आ रहे थे। उनके पास एक थैला भी था जिसमें ज्वेलरी का कुछ सामान भी मौजूदा था। सुरेंद्र लोनहा फाटक पार करने के बाद सुनसान इलाके में पहुंचे इसी बीच पल्सर सवार दो बदमाशों ने उनकी बाइक को ओवरटेक कर रोक लिया।
इसी बीच पीछे से दो बाईकों से आए उनके तीन अन्य साथियों ने सुरेंद्र के बेटे वंश को झाड़ियां की ओर करीब 100 मीटर दूर खींच ले गए। फिर पल्सर सवार जिन दो बदमाशों ने सुरेंद्र को ओवरटेक कर रोका था उन्होंने उसकी कमर में तमंचा सटाकर उसके पास मौजूद थैला लूटकर मवई तिराहे की ओर भाग गए।


