उत्तर प्रदेशलखनऊ
बंथरा के कटी बगिया से सोहरामऊ तक लगा लम्बा जाम

घंटो जाम से जूझे राहगीर,
एम्बूलेंस भी जाम में फंसी
हरौनी की तरफ जाने से ट्रको को रोकने से लगा जाम
लखनऊ। बंथरा के कटी बगिया तिराहे से मोहान रोड पर ट्रको जाने से रोकने पर मंगलवार की रात से लगा भीषण जाम बुधवार की दोपहर तक नही खुल सका। जाम का आलम यह था कि कटी बगिया से लगा जाम उन्नाव के सोहरामऊ तक पहुंच गया। करीब तीन किमी की दूरी में वाहन रेगते नजर आए। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया।
उल्लेखनीय है कि बनी-मोहान रोड स्थित लखनऊ-कानपुर रेलखंड की हरौनी क्रासिंग पर ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू हो गया है। इसके चलते स्थानीय पुलिस बंथरा के कटी बगिया तिराहे से मोहान रोड को जाने वाले भारी वाहनों को रोक दिया है। बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह मोहान रोड पर जाने वाले वाहनों को रोक दिया गया। जिसके चलते भारी वाहन यहीं से घूम कर फिर अजगैन की तरफ जाने लगे। पुलिस के मौजूद न होने और एलीवेटेड रोड के निर्माण के चलते मुडने के लिए कम जगह मिलने के चलते भीषण जाम लग गया। जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस वाहनों को जुनाबगंज तिराहे से मोड़ना शुरू किया। जिसके बाद जाम खुल सका।
इनसेट-दोहरी समस्या से जूझेगे राहगीर
स्थानीय पुलिस व पीएनसी कम्पनी के कर्मचारियों की उदासीनता के चलते अब राहगीरों को दोहरे जाम की समस्या का सामना करने को मजबूर होना पड़ेगा। पहले तो सिर्फ लखनऊ-कानपुर एलीवेटेड रोड के निर्माण से जाम लगता था लेकिन अब हरौनी ओवर ब्रिज का निर्माण शुरू होने से जाम की एक समस्या और पैदा हो गई। स्थानीय लोगो का कहना है कि स्थानीय पुलिस व पीएनसी के गार्ड कभी-कभार ही नजर आते है। जिसके चलते राहगीरों को जाम की समस्या से परेशान होना पड़ता है।




