उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

लोकबन्धु चिकित्सालय को मिला आयुष्मान भारत डिजिटल कार्ड के लिए प्रथम स्थान

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ| सरोजनीनगर के लोक बंधु राज नारायण चिकित्सालय को मिला आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड के लिए प्रथम पुरुस्कार एवम राजकीय चिकित्सालयों में स्कैन एंड स्कैन मॉड्यूल में प्रथम स्थान लोक बंधु अस्पताल प्रतिष्ठित आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन में अपनी सफलता की निरंतरता को बनाए रखते हुए राष्ट्रव्यापी प्रतियोगिता में प्रतिष्ठित स्कैन एंड स्कैन मॉड्यूल एवम इलेक्ट्रॉनिक हेल्थ रिकॉर्ड में प्रथम पुरस्कार राष्ट्रीय स्वाथ्य प्राधिकरण भारत सरकार द्वारा डायग्नोस्टिक इंडस्ट्री वर्कशॉप होटल क्लार्क लखनऊ आज दिनांक 21.12.2023 को प्रदान किया गया, यह सम्मान देश में डिजिटल स्वास्थ्य सेवा की उन्नति में योगदान देने के लिए चिकित्सालय द्वारा प्रदर्शित समर्पण और नवाचार का एक प्रमाण है। इससे पहले आरोग्य मंथन 2023 नई दिल्ली मे आयुष्मान भारत जन अरोग्य योजना की पाँचवी वर्षगांठ एवं आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की दूसरी वर्षगाँठ देश मे डिजिटल टोकन मे पूरे देश मे तृतीय स्थान प्राप्त कर उत्तरप्रदेश को गौरवान्वित किया है

भारत सरकार द्वारा शुरू किया गया आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन एक परिवर्तनकारी पहल है, जिसका उद्देश्य पूरे देश में नागरिकों को स्वास्थ्य सेवाओं की डिलीवरी बढ़ाने के लिए डिजिटल प्रौद्योगिकियों की शक्ति का उपयोग करना है। यह एक व्यापक कार्यक्रम है जो सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज को सुविधाजनक बनाने और भारत के लोगों के लिए समग्र स्वास्थ्य देखभाल अनुभव को बेहतर बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

लोक बंधु अस्पताल के निदेशक एवम प्रमुख अधीक्षक डॉ नीलांबर श्रीवास्तव एवम चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजय शंकर त्रिपाठी द्वारा होटल क्लार्क लखनऊ मे ग्रहण किया गया, इस स्वर्णिम अवसर पर लोक बंधु अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त हुई, जिससे पूरे उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग प्रफुल्लित है, चिकित्सा अधीक्षक जी ने बताया, जब 2 साल पहले चिकित्सा विभाग को डिजिटल मिशन से जोड़ा जा रहा था, उस समय बहुत सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा, लेकिन हमारे चिकित्सालय द्वारा उसे एक चुनौती की तरह देखा, प्रतिदिन छोटे छोटे प्रयास कर सुधार करते करते रहे, और इस में यह और इस लक्ष्य को प्राप्त किया, ये सफलता निदेशक महोदय जी के कुशल प्रशाशनिक नेतृत्व के कारण संभव हो सकी, निदेशक एवम प्रमुख अधीक्षक डॉ नीलांबर श्रीवास्तव ने पूरे अस्पताल को बधाई दी, रजिस्ट्रेशन स्टाफ द्वारा किए गए अथक परिश्रम एवम लगातार प्रयास के लिए भूरी भूरी प्रशंसा की और कहा हमारा लक्ष्य लोक बंधु अस्पताल को भारत देश में उच्चतम स्तर पर ले जाना है, इसके लिए अस्पताल प्रशासन , रजिस्ट्रेशन स्टाफ, हेल्प डेस्क , लक्ष्य प्राप्ति के लिए हमेशा समर्पित रहते है, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ राजीव दीक्षित जी ने सभी कर्मचारियों का इस प्रशस्ति के लिए धन्यवाद दिया,

Related Articles

Back to top button
Close