28 किलो वाट विद्युत चोरी पकड़ी गई, मुकदमा दर्ज

राहुल तिवारी
लखनऊ! विद्युत विभाग के अधिकारियों ने मॉर्निंग रेड में विद्युत चोरी पर लगाई लगाम लगाते हुए 28 किलोवाट की बिजली चोरी पकड़ी वही तेजतर्रार नूरबाड़ी उपखंड अधिकारी राहुल सिंह के नेतृत्व में गुरु वार की सुबह मॉर्निंग रेड डाली गई जिसमें काफी घरों में विद्युत चोरी धड़ल्ले से की जा रही थी, पकड़ा गया। क्षेत्र मे 28 किलो वाट की चोरी प्रतिदिन की दर से की जा रही थी जिस पर कार्यवाई की गई है।
वही इस संबंध मे नूरबारी उपखंड अधिकारी राहुल सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुरुवार की सुबह नूरबाड़ी उपखंड के क्षेत्र कटरा चौराहा, रुस्तम नगर, मोहर्रम नगर, गुलाब नगर में अर्ली मॉर्निंग विद्युत चोरी अभियान चलाया गया और कई घरों में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान काफी घरों में विद्युत आपूर्ति चोरी से की जा रही थी। जिसे मौके पर ही पकड़ा गया।
पकड़े गए लोगों के विरुद्ध कार्यवाही की गई। विद्युत चोरी कर रहे लोगों से लगभग 28 किलो वाट विद्युत चोरी पकड़ी गई। जिस पर कार्यवाही भी की गई है। इसके पहले भी मॉर्निंग रेड डालकर विद्युत चोरी कर रहे लोगों पर कार्यवाही की जा चुकी है और आगे भी विद्युत चोरी पर रोक लगाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा जो भी लोग चोरी करते पकड़े जाएंगे उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।




