उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

उ०प्र० लेखपाल संघ ने सतर्कता अधिष्ठान कार्मिकों द्वारा लेखपाल के साजिशन ट्रैप पर धरना

उ०प्र० लेखपाल संघ ने सतर्कता अधिष्ठान कार्मिकों द्वारा लेखपाल के साजिशन ट्रैप पर धरना

सरकारी भूमि में अवैध प्लाटिंग रोकने से भिन्नाई विजलेंस

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर I नववर्ष की शुरुआत बुधवार को होते ही तहसील सरोजनीनगर के गहरु व गौरी गांव के राजस्व लेखपाल बिन्देश रावत के लिए परेशानी लेकर आया ।सतर्कता विभाग की टीम ने तहसील से आते हुए बिजनौर रोड़पर रोककर लेखपाल को लेकर मुख्यालय पहुंचकर ट्रैपिंग की कार्यवाही की गयी।

उ०प्र० लेखपाल संघ उपशाखा तहसील सरोजनी नगर ने तहसील प्रांगण में धरना देकर निर्दोष साजिशन फंसाये गये लेखपाल विन्देश रावत के सतर्कता अधिष्ठान के साजिशकर्ताओं ने 18 दिसम्बर को ग्राम गहरु में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीन पर हो रही अवैध प्लाटिगं को रोकने गये लेखपाल बिन्देश रावत को विजलेंस टीम का बताकर मो० 9454401866 से अवैध प्लाटिंग में हस्तक्षेप न रोकने पर फंसाने की धमकी दी गयी ।

बिन्देश रावत ने विजलेंस की धमकी भरी सूचना को त्वरित तहसीलदार सरोजनीनगर के व्हाटसप सहित उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया था । लेखपाल के साथ रहे रिश्तेदार के अनुसार सर्तकता अधिष्ठान के कार्मिकों द्वारा क्षेत्र में जाते वक्त जबरन गाड़ी से अपहरण के तरीके से उठाकर जबरन ले गये । जबकि लेखपाल को ले जाने के समय किसी प्रकार से कोई रिश्वत की रकम मौके पर बरामद नहीं हुई। उक्त टीम द्वारा मा० न्यायालय व मानवाधिकार के आदेशों का हनन किया गया है।

उपर्युक्त साजिशन घटनाक्रम की उच्चस्तरीय मजिस्ट्रेटिक जाँच कमेटी कराने के साथ ही गहरु में हो रही अवैध प्लाटिंग करने वालों के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई जाए व विधिक कार्यवाही हेतु लखनऊ विकास प्राधिकरण व रेरा को पत्र भेजे जाने की प्रमुख मांगों के साथ धरनावरत हैं।

Related Articles

Back to top button
Close