उत्तर प्रदेशलखनऊ

लायंस क्लब ने 200 जरूरतमंदो को बांटे कम्बल

एसोसिएशन आँफ लायंस क्लबस मण्डल की अनूठी पहल

राहुल तिवारी

लखनऊ। लखनऊ के अधिकतम् इलाकों में आज जरूरतमंदों को  लाय॔स क्लब द्बारा  कम्बल वितरित किए गए।

सलम्स एरिया, निकट किला चौराहा, रतन खंड,लखनऊ में  एम.जे.एफ. लाॅयन जी.पी. गुप्ता, अंजू गुप्ता , रीजन चेयरपर्सन,  रीजन -4 एवं लाॅयन प्रीती श्रीवास्तव, रीजन चेयरपर्सन, रीजन -5 द्वारा  सोमवार को 200 जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किए गए।

कम्बओल्ड ऐज होम को दिए गए 200 कम्बल

वयोश्रेष्ठा मन्दिर, सरोजनी नगर, लखनऊ में भी लायंस क्लब लखनऊ इंटेलिजेंसीया द्वारा इसी श्रृंखला में वितरित किए गये साथ ही वहाॅ के समस्त लोगों को आई डोनेशन के विषय में भी सम्पूर्ण जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button
Close