तथाकथित भाजपा नेता की दबंगई से अधिवक्ता की गई जान

एम्बुलेंस के आगे खड़ी की कार, विरोध करने पर परिजनों को दी जान से मारने की धमकी
सीतापुर। सीतापुर में बीजेपी नेता की दबंगई के चलते एक युवक की मौत हो गई। एंबुलेंस के सामने से गाड़ी हटाने की बात पर बीजेपी नेता इतना नाराज हो गया कि वो पीड़ित परिवार के साथ गाली-गलौज करने लगा। उसने सड़क पर ही उन लोगों को भद्दी-भद्दी गालियां देना शुरू कर दिया। उसने अपनी गाड़ी एंबुलेंस के सामने से हटाने से मना कर दिया। करीब आधे घंटे तक वो जिला अस्पताल के बाहर रोड पर ही ड्रामा करता रहा। जिसके चलते एंबुलेंस में लेटे मरीज ने दम तोड़ दिया।
ये घटना एक अप्रैल की है। जिसका वीडियो 3 अप्रैल को सामने आया था। मृतक का नाम सुरेश चंद्र राठौर है। वो दीवानी कोर्ट में वकील थे। जिसके साथ बीजेपी नेता ने गाली-गलौज की है। उसका नाम जय किशन राठौर है। वो मृतक सुरेश का साला है। जय किशन की तहरीर पर ही आरोपी पर मंगलवार को केस दर्ज कर लिया गया है। वहीं आरोपी फरार हो गया है। जिसकी तलाश की जा रही है। आरोपी का नाम उमेश मिश्रा है। इस पूरी घटना के वीडियो में दिख रहा है कि उमेश बार-बार जय किशन राठौर को धमका रहा है। वो बोल रहा है कि तुमको मरवा दूंगा। साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी दे रहा है। वो गाड़ी हटाने की बात पर गुस्सा कर रहा है। उमेश को बार-बार वहां खड़ी कुछ महिलाएं रोक रही हैं लेकिन वो बार-बार चिल्लाने लगता है। जय किशन अपना पक्ष रखने की कोशिश करता है तो उमेश उसको गाली देने लगता है। वो कहता है, तुम जानते नहीं हम कौन हैं, तुम्हारा जीना सीतापुर में मुश्किल करा देंगे। तुम यहां रह नहीं पाऊगे। हम बीजेपी नेता है। हमारा कोई कुछ नहीं कर पाएगा। ये गाड़ी किसी ऐसे-वैसे की नहीं है, मेरी है। इसको ऐसे ही कोई नहीं हटा सकता है। तुम्हारे ऊपर इतने झूठे केस दर्ज करवा देंगे कि परेशान हो जाऊगे। डीएम-एसपी तुम्हारा जीना मुश्किल कर देंगे। तुम मुझे जानते नहीं हो। पूरी तरह से तुमको मिटा दूंगा।
ब्लाक प्रमुख बोले-मेरा भाई नहीं है
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में उमेश मिश्रा मिश्रिख ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय का नाम ले रहा है। वो उनको अपना भाई बता रहा है। जिसके बाद रामकिंकर पांडेय ने बयान जारी कर उमेश मिश्रा को अपना भाई नहीं बताया है। उन्होंने कहा कि मैं इसको जानता तक नहीं हूं। उन्होने मिश्रिख कोतवाली में तहरीर देकर उमेश पर कार्यवाही की मांग की है।
उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है
मामले में पीड़ित जय किशन ने बताया, मेरे जीजा की मौत उमेश की वजह से हुई है। मैंने किसी को कोई गाली नहीं दी थी। मैंने बस गाड़ी हटाने के लिए कहा था। जीजा को हार्ट अटैक आया था, डॉक्टर ने उन्हें लखनऊ मेडिकल कॉलेज ले जाने के लिए कहा था। हम लोग वहीं लेकर उनको एंबुलेंस से लेकर जा रहे थे। लेकिन तभी ये बीजेपी नेता ड्रामा करने लगा। उसने मुझे जान से मारने की धमकी दी है। मुझे अब उससे जान का खतरा बना हुआ है। उधर मामले में अधिवक्ताओं ने भाजपा नेता के विरुद्ध कोतवाली में धरना दिया। वकीलों का कहना है कि उमेश के ऊपर सख्त कार्रवाई हो। उसकी वजह से किसी की जान चली गई है। उसके ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई हो। इस मामले में इंस्पेक्टर तेज प्रताप सिंह का कहना है, केस दर्ज होने से पहले आरोपी फरार हो गया था। हम लोग उसकी तलाश कर रहे हैं। जल्द ही हम लोग उसको गिरफ्तार कर लेंगे। कोई नेता हो या अधिकारी ऐसे किसी को परेशान करने का हक किसी को नहीं है।




