क्षत्रिय महासभा 30 अक्टूबर से अमेठी में करेगा राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन

- प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया निर्णय
राहुल तिवारी
लखनऊ। बंथरा में क्षत्रिय महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई जिसमें 30 अक्टूबर से अमेठी में होने वाली राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता को लेकर चर्चा की गई बैठक की अध्यक्षता लखनऊ बन्थरा के निवासी क्षत्रिय महासभा के प्रदेश अध्यक्ष लालसिंह राठौर ने की।
क्षत्रिय महासभा की गुरुवार को हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि आने वाली 30 अक्टूबर दिन रविवार को राज्य स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता जनपद अमेठी में कराई जाएगी। जिसमें प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा ठाकुर लाल सिंह राठौर की अगुवाई में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर जितेन सिंह, प्रदेश सचिव गिरीश सिंह एवं राष्ट्रीय मंत्री आलोक प्रताप सिंह शामिल हुए। बंथरा निवासी एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लाल सिंह राठौर ने कहा के प्रदेश के हर जिले से इस प्रतियोगिता में खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। प्रत्येक वर्ष संगठन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन कराता रहा है सभी विजेताओं को ट्रैक सूट और नगद उपहार भी दिया जाएगा।




