उत्तर प्रदेशपंजाबब्रेकिंग न्यूज़लखनऊसमग्र समाचार

भ्रष्ट व दबंग खाद्य इंस्पेक्टर की दबंगई से सरोजनीनगर क्षेत्र के कोटेदार त्रस्त

भ्रष्ट इंस्पेक्टर पर कोटेदारों ने लगाया 3 हजार रुपये हर माह वसूली मांगने का आरोप

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

लखनऊ। सरोजनीनगर क्षेत्र के दबंग सप्लाई इंस्पेक्टर की लगातार अवैध वसूली से इस क्षेत्र के सभी कोटेदार बुरी तरह से त्रस्त हैं, कोटेदारों ने सप्लाई इन्सपेकटर पर हर माह 3 हजार रुपये मांगने का आरोप भी लगाया है। पीड़ित कोटेदारों का कहना है इंस्पेक्टर की इस तानाशाही और अवैध वसूली की जानकारी एरिया ऑफिस से लेकर जिला पूर्ति अधिकारी कार्यालय तक को है पर इसके बाद भी भ्रष्ट इंस्पेक्टर पर कोई कार्यवाही नही हो रही है।

सरोजनीनगर के ग्राम सभा नारायणपुर की कोटेदार आशा सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी को एक माह पूर्व दिये गये पत्र में जिला पूर्ति अधिकारी को बताया था कि उनकी तबियत खराब होने के कारण उनकी दुकान मार्च 2022 में सैदपुर पुरही की दुकानदार स्नेह लता को स्थानांतरण कर दी गई थी और अगस्त 2022 में दुकान बहाल हो गई थी लेकिन उसके बाद भी मार्च से लेकर अगस्त तक का बकाया राशन बैलेंस आज तक नही दिलाया गया। नारायणपुर कोटेदार आशा सिंह द्वारा इसकी शिकायत भी जिला पूर्ति अधिकारी से की गई थी लेकिन एक माह बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई।

सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए अधिकारियों को निर्देशित कर रहे हैं लेकिन लगता है कि खाद्य एवम रसद विभाग के अधिकारियों सीएम का भी कोई खौफ नही है। इतना ही नहीं जब कोई कोटेदार सप्लाई इंस्पेक्टर सरोजनीनगर से बात करता है तो ये महाशय उससे भी अभद्रता व दबंगई से बात करते हैं जिसका आडियो भी वायरल हो चुका है।

इस सम्बन्ध में जब जिला पूर्ति अधिकारी सुनील सिंह जी से बात की गई तो उनका कहना था कि अगर ऐसा कुछ पाया गया तो सप्लाई इन्सपेकटर पर तत्काल कार्यवाही की जायेगी

Related Articles

Back to top button
Close