तीन दिन से लापता कोटेदार का खेत में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला शव

बेटे ने लगाया पिता के साथियों पर हत्या का आरोप
बिसवां/सीतापुर। कोतवाली थाना क्षेत्र में पिछले 3 दिनों से लापता एक कोटेदार का शव गांव के बाहर खेतों में क्षत-विक्षत मिलने से हड़कंप मच गया। परिजनों ने कोटेदार के तीन साथियों पर ही हत्या का आरोप लगाकर पुलिस से शिकायत की है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल के लिए पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि वारदात के पीछे अभी तक वजह साफ नहीं हो सकी है। लेकिन परिवार वालों ने 3 लोगों पर हत्या की आशंका जताई है।
पुलिस मामले की गहनता से छानबीन में जुटी हुई है। यहां आज सुबह स्थानीय ग्रामीणों को खेत में छात्र-छात्राओं दिखने से हड़कंप मच गया। जानकारी के मुताबिक,ग्राम अकबरपुर निवासी कोटेदार संतोष तिवारी 21 मई की शाम तकरीबन 5 बजे घर से अपनी बाइक से बाजार के लिए निकले थे। बेटे का कहना है कि 21 मई की शाम 7 बजे उनसे आखिरी बार बात हुई और उसके बाद से उनका फोन बंद हो गया और उनका कोई सुराग नहीं लगा।
अगले दिन परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और गुमशुदगी दर्ज कराई। जिसके बाद से परिजन लगातार तलाश कर रहे थे और आज सुबह जब खेतों में कोटेदार का शव मिला, तो परिजन बदहवास हो गए। घटनास्थल से कुछ दूरी पर कोटेदार की बाइक भी बरामद हुई है। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम की मदद से घटनास्थल का मौका मुआयना किया। बेटे का आरोप है कि पिता के 3 साथी शिवकुमार, मेराज और एक अन्य साथी ही उन्हें घर से ले जाकर हत्या की वारदात को अंजाम दिए हैं।
परिजनों ने अभी तक कोई तहरीर नही थी है। तहरीर मिलते ही केस दर्ज कर आरोपी के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। पुलिस का कहना है कि इन तीनों आरोपियों के साथ घटक कोटेदार का काफी मिलना जुलना था। सीओ बिसवां




