उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

एसडीएम से लेकर डीएम तक को जानकारी पर नही हटवाया गया रोजवह नहर के कोलाबे का कब्जा

एसडीएम से लेकर डीएम तक को जानकारी पर नही हटवाया गया रोजवह नहर के कोलाबे का कब्जा

सरोजनी नगर विधायक से हुई शिकायत पर हुई जांच भी ठंडे बस्ते में

सिंचाई विभाग के अफसरों की अनदेखी से प्रापर्टी डीलरों ने किया है रोजवह नहर के कोलाबे को पाटकर कब्जा

समग्र चेतना

लखनऊ। सरोजनीनगर तहसील के रामदासपुर गाँव में मोहान- लखनऊ नहर रोजवाहा से चक गाँव तक जाने वाले कोलाबे को प्रापर्टी डीलर
द्वारा पाटकर उस पर प्लाटिंग भी शुरू कर दी है। जिसकी जानकारी नहर विभाग के अधिशासी अभियंता व एसडीओ से लेकर तहसील प्रशासन तक को है फिर भी अफसर कान में उंगली डाले बैठे हैं।

सरोजनीनगर विधायक राजेश्वर सिंह को भी पत्र देकर कोलाबे को मुक्त कराने की शिकायत की जा चुकी है जिसके बाद जांच भी हुई लेकिन कोलाबे को ना तो नहर विभाग द्वारा और ना तो तहसील प्रशासन द्वारा कब्जा मुक्त अभी तक नही कराया गया है। बता दे कि यह कोलाबा मोहान लखनऊ रोजवाहा नहर से चक गाँव के किसानों को पानी पहुचाने के लिए नहर विभाग द्वारा बनवाया गया था लेकिन आज नहर विभाग की लापरवाही से इस कोलाबे को प्रापर्टी डीलरों द्वारा पाट दिया गया ।

इसकी जानकारी जिलाधिकारी लखनऊ व उपजिलाधिकारी सरोजनीनगर को भी दी जा चुकी है लेकिन ये अधिकारी नहर विभाग के इस कोलाबे को कब्जा मुक्त कराने के बजाय प्रापर्टी डीलर के आगे कमजोर पड़ चुके हैं। अफसरों की इस अनदेखी के चलते किसानों को अब पानी का संकट झेलना पड़ रहा है। इतना ही नहीं मोहान लखनऊ रोजवाहा नहर में पानी भी लगभग 6 माह से नहीं आया है।

Related Articles

Back to top button
Close