उत्तर प्रदेशलखनऊ

तबीयत बिगड़ने से किशोर की हुई मौत

तबीयत बिगड़ने से किशोर की हुई मौत

परिजनों ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

राहुल तिवारी/ समग्र चेतना

सरोजनीनगर लखनऊ। बंथरा थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात तबीयत बिगड़ने के बाद एक किशोर की मौत हो गई। परिजनों ने किसी के द्वारा किशोर को जहर देने का शक जाहिर करते हुए इसकी शिकायत पुलिस से की। जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

थाना प्रभारी आशीष कुमार मिश्र ने बताया कि पीएम रिपोर्ट आने के बाद जो भी होगा आगे की कार्रवाई की जाएगी। बंथरा थाना क्षेत्र के खांडेदेव गांव निवासी ईट भट्ठा में ट्रैक्टर चलाने वाले लाला का 16 वर्षीय बेटा सुजीत घर पर रहकर ही कामकाज देखता था। तीन दिन पहले अचानक उसकी तबीयत खराब हुई।

सुजीत को उल्टियां हो रही थी इसके अलावा उसका मन भी घबरा रहा था। उसकी हालत देखने के बाद परिवार वाले मंगलवार को इलाज कराने के लिए उसे जुनाबगंज स्थित एक निजी अस्पताल में। जहां कुछ घंटे भर्ती रहने के बाद उसकी मौत हो गई। बुधवार की दोपहर पोस्टमार्टम के बाद सुजीत का शव उसके घर लाया गया जिसके बाद उसका गांव में ही अंतिम संस्कार किया गया ।

Related Articles

Back to top button
Close