उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

किसान दिवस के रुप में सपा ने मनायी चौधरी चरण सिहं की जयन्ती

किसान दिवस के रुप में सपा ने मनायी चौधरी चरण सिहं की जयन्ती

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

लखनऊ। सरोजनीनगर विधानसभा क्षेत्र के अर्न्तगत रायबरेली रोड़ पर जिला समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष जय सिहं “जयन्त” के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता चौधरी चरण सिहँ की प्रतिमा में फूल चढाकर, माल्यार्पण किया गया । जयन्त ने अपने वक्तव्य में कहा कि देश के पांचवे प्रधानमँत्री चौधरी चरण सिहँ को किसानों का मसीहा के रुप में जानते है ।

देश की आजादी हो या इंदिरा गाँधी के आपातकालीन के खिलाफ आंदोलन दोनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देश के ऐसे प्रधानमँत्री थे , जिन्होंने एक भी दिन संसद का सामना नहीं किया, हालातों के भँवर में फँसकर इस्तीफा देना पड़ा ।

सपा के निवर्तमान जिला महासचिव शब्बीर अहमद ने चौधरी साहब के जीवन पर अपना मन्तव्य देते हुए कहा कि 23, दिसम्बर,1902 को हापुड़ में जन्में चौधरी जी ने आगरा विश्वविद्यालय से कानून की पढाई पूरी करके 1928 में गाजियाबाद से वकालत शुरू करते ही आजादी की लड़ाई में भाग लिया । देश की आजादी के लिए 1929 में जेल भी गये, अंग्रेजों ने पुनः दूसरी बार 1940 में जेल भेजा । वर्ष 1952 में उ०प्र० सरकार में राजस्व मँत्री बनकर किसानों के असली मसीहा बनकर उभरे ।

सपा के कई अन्य नेताओं ने अपने विचार व्यक्त कर पुष्पाँजलि करते हुए, श्रद्धँजलि अर्पित करने वालों में जिला अध्यक्ष अधिवक्ता सभा अंजनी प्रकाश यादव, पूर्व ज़िला सचिव राम सनेही यादव, अशीष कनौजिया, राजेश सिंह, संतोष चौहान रामपाल राहत, शिवम यादव गोलू, गुड्डू यादव, प्यारेलाल गौतम, समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे ।

Related Articles

Back to top button
Close