खंड विकास अधिकारी के निरीक्षण में चाक चौबंद मिली गौशाला की व्यवस्था

- गौ आश्रय केन्द्र में बांटे काऊ कोट
राहुल तिवारी
लखनऊ। सरोजनी नगर ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गांव अमावा, ऐन, लोनहा, बेती समेत अन्य गौशालाओं का निरीक्षण खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान लोनहा, ऐन व बेती की गौशालाओं में सुविधा चका चौबंद मिली। सभी पशुओं को समय से चारा पानी जिम्मेदारों के द्वारा दिया जा रहा है।
गौआश्रय केंद्र में रह रहे जानवरों के बीच साफ सफाई भी देखने को मिली है। जहां कहीं गंदगी दिखाई दी वहां जिम्मेदारों को साफ सफाई के निर्देश दिए हैं। जानवरों को हरे चारे के लिए बरसीम की सुविधा की गई है। समय से हरा चारा मिले इसलिए बरसीम तैयार हो रही है। हरे चारे के साथ भूसे की भी व्यवस्था पर्याप्त मात्रा में जानवरों को मिल रही है।
वही अमावा ग्राम सभा में वरसीम बोने के लिए जगह नहीं मिल पाई थी। जिसके चलते वहां बरसीम की सुविधा नहीं हो पाई है। जल्द ही संबंधित लेखपाल से जमीन का चिन्हांकन कराया जाएगा। और हरे चारे की व्यवस्था की जाएगी। फिलहाल हरा चारा बाजार से खरीद कर जानवरों को उपलब्ध कराया जा रहा है।
खंड विकास अधिकारी सरोजनीनगर पूजा सिंह ने कहा कि अमावा, ऐन, लोनहा, बेती समेत अन्य ग्राम सभा मे स्थित गौशाला केंद्रों में काऊ कोट वितरित किए गए है। जानवरों को ठंड न लगे इसलिए अलाव की सुविधा की गई है। ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली गौशालाओं के प्रभारियों को सख्त हिदायत दी है।
लापरवाही मिलने पर संबंधित कर्मचारियों व अधिकारियों के विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। जानवरों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए-पूजा सिंह खंड विकास अधिकारी सरोजनी नगर।




