पुलिस की मिलीभगत से रात भर चला मिट्टी का अवैध खनन

लखनऊ! राजधानी के सरोजनीनगर थाना क्षेत्र में आजकल स्थानीय पुलिस व खनन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारियों की सांठगांठ से खनन माफिया धड़ल्ले से रातो रात दर्जनों डंपर और जेसीबी लगाकर मिट्टी का अवैध खनन का काम शुरू कर दिया है
सरोजिनी नगर इलाके के नादरगंज में इन दिनों नए चौकी प्रभारी आते ही अवैध मिट्टी का कारोबार धड़ल्ले से शुरू हो गया है सूत्र बताते हैं कि उक्त काम रात 12:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक चलता रहता है शनिवार की रात इसी तरह नादरगंज में आधा दर्जन से अधिक डंपर व जेसीबी मशीन लगाकर मिट्टी की रातों-रात खुदाई कर दी गई मजे की बात तो यह है जब मिट्टी की खुदाई की जाती है इस दौरान पुलिस चौकियों के सामने से डंफरो को गुजर ना होता है मगर पुलिसकर्मी चौकी को बंद करके क्षेत्र में होने का बहाना करते हैं अगर पुलिस रात में गश्त करती है तो रात में चलने वाले डंपरो को क्यों नहीं पकड़ पाते हैं ।
इससे साफ जाहिर होता है कि उक्त खनन पुलिस के संरक्षण में हो रहा है क्या पुलिस को रात में रोड पर मिट्टी भरे जाने वाले डंपर नजर नहीं आते हैं यही नहीं खनन विभाग के क्षेत्रीय अधिकारी भी रात में क्षेत्र का निरीक्षण करने निकलते हैं मगर सुविधा शुल्क लेकर वापस लौट जाते हैं तो कहीं ऊपर से दबाव होने के कारण जान कर भी अंजान बन जाते हैं।
इसी तरह बिजनौर में भी रात भर जेसीबी डंपर से मिट्टी खोदकर ले जाते हुए देखा जा सकता है लेकिन मुहावरा सच है जब सैंया भए कोतवाल तो डर काहे का विभागीय सूत्रों की माने तो रात में डंपर रोड से गुजरने के दौरान चौकिया बंद होती हैं अगर एक दो पुलिसकर्मी कहीं धोखे से भी डंपर रुकवा लिया तो दरोगा से या थाने के कारखास से फोन पर बात करा कर डंपर को लेकर नौ दो ग्यारह हो जाते हैं।




