कायस्थ कल्याण संस्थान द्वारा आयोजित किया गया होली मिलन समारोह

सीतापुर। स्थानीय गेस्ट हाउस में कायस्थ कल्याण संस्थान द्वारा रंगोत्सव मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्थान के कोषाध्यक्ष डॉ अभिषेक भारती ने बताया कि कार्यक्रम में समाज की तीन पीढ़ियों के समागम हुआ और तीनों ही पीढ़ियों द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
अध्यक्ष सुजीत श्रीवास्तव द्वारा सभी आगंतुको का स्वागत एवं सचिव पीयूष श्रीवास्तव द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सांस्कृतिक कार्यक्रमो को तैयार करने में मालिनी, नेहा, आराधना, श्वेता, रागिनी, ऋचा आदि का विशेष योगदान रहा। जिसमे मुख्य आकर्षण वरिष्ठतम युगलों द्वारा युगलनृत्य (गोविंद साधना, सुभाष मंजू, सीपी रेखा, नूतन संदीप, श्याम कैफी, वीसी वर्मा शोभा और विभिन्न गायन एवम नृत्य के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए।
संस्थान द्वारा सभी सम्मानित गृहणियों को गृहलक्ष्मी पुरुस्कार से सम्मानित किया गया। अमन कृष्णा, गायन, सोलो डांस आदि कार्यक्रमों में बच्चों ने किया प्रतिभाग सुक्रित कुमार निशिका श्रीवास्तव नाविका श्रीवास्तव गौरीका श्रीवास्तव निमली श्रीवास्तव तनिष्का सिंह हर्षिका श्रीवास्तव भव्या श्रीवास्तव कुशाग्र श्रीजिता राधा श्रीवास्तव डुएट सॉन्ग तनिष्का मानवेंद्र सोलो सॉन्ग निहारिका श्रीवास्तव अमन कृष्णा, कार्षिका श्रीवास्तव, कौस्तुभ श्रीवास्तव, मीनाक्षी डिंगर ग्रुप डांस कार्षिका, हर्षिका, नविका, गौरिका निहारिका, कौस्तुभ, निमाली आदि बच्चों द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी की बच्चों की प्रस्तुति देख होली मिलन समारोह में कायस्थ समाज के लोगों के द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।




