Uncategorized

सक्रिय सदस्यता एवं संघटनात्मक चुनाव कार्यशाला आयोजित

————————–
सीतापुर। भारतीय जनता पार्टी के तत्वाधान में सक्रिय सदस्यता एवं संगठनात्मक चुनाव को लेकर जिले के सभी मंडलों में कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है इसी क्रम में हरगांव मंडल में एक निजी भवन में बूथ चुनाव संबंधी कार्यशाला आयोजन किया गया। चुनाव कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे तथा बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल द्वारा की गई।

कार्यशाला में बोलते हुए मुख्य अतिथि नागेंद्र गुप्ता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी संगठन आधारित पार्टी है जहां लोकतांत्रिक प्रक्रिया को आधार मानकर संगठन के पदाधिकारियों का चयन किया जाता है और फिर यही पदाधिकारी भारत माता की सेवा में लगकर पार्टी की नीतियों- रीतियों को आधार मानकर कार्य करें जिससे भारत माता का सम्मान संपूर्ण दुनिया में स्थापित हो सके।

चुनाव कार्यशाला को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ही विश्व की एकमात्र ऐसा राजनीतिक पार्टी है जो संपूर्ण लोकतांत्रिक प्रक्रिया को अपनाकर अपने संगठन का निर्माण करता है ऐसे में हम सब पदाधिकारीयों का दायित्व है कि हम इसका विशेष ध्यान रखें कि हमारी सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया बिल्कुल स्वच्छ हो। जिससे हम सब एक ऐसी व्यवस्था का निर्माण कर सके जिससे भारत का प्रत्येक नागरिक विश्वास के साथ जुड़े और भारत माता संपूर्ण विश्व की सिरमौर बने।

इस अवसर पर जिला संगठन चुनाव अधिकारी नागेंद्र गुप्ता द्वारा चुनाव प्रक्रिया के विषय में भी विस्तार से बताया उन्होंने उपस्थित पदाधिकारी से पार्टी की नीतियों का पालन करते हुए चुनाव प्रक्रिया पूर्ण करने का आवाह्न भी किया।इस अवसर पर हरगांव मंडल के भाजपा के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Articles

Check Also
Close
Back to top button
Close