उत्तर प्रदेशलखनऊ

करना तुम मतदान रे भैया करना तुम मतदान

करना तुम मतदान रे भैया करना तुम मतदान,
है अधिकार तुम्हारा यह इसका रखना ध्यान,

करना तुम मतदान रे भैया करना तुम मतदान,2

जिनकी उम्र है हुई अठारह,
उनकी हो गई है पौ बारह,
चुनना है उनको अब देखो,
फिर से एक सरकार,
इसलिये भैया रखना थोड़ा ध्यान,।

करना तुम मतदान रे भैया,
करना तुम मतदान,।2

घर मे जितने भी मत होवे,
सुवह होय लाइन लग जावे,
बूथ में जाकर अधिकारी से,
उंगली में स्याही लगवावे,
नाम लिस्ट में देखी के फिर
कर दो कार्य महान,,

करना तुम मतदान रे भैया,
करना तुम मतदान,।।2

दादी नानी अम्मा बूढ़ी,
इनको पहले लेकर जाना,
सबसे पहले इनके बोट को,
अधिकारी से कह डलवाना,
यह अधिकार तुम्हारा है,
यह कहता संविधान,।।

करना तुम मतदान रे भैया,
करना तुम मतदान,।।।2

गोविन्द गुप्ता मोहम्मदी सन्तोष मिश्रा

Related Articles

Back to top button
Close