“नैपालापुर चौराहे पर कावड़ियों का फूल वर्षा कर भव्य स्वागत”

सीतापुर। सावन माह के पवित्र अवसर पर नैपालापुर चौराहे पर गोला गोकर्णनाथ धाम जाने वाले कावड़ियों का भव्य स्वागत किया गया। श्रद्धा और आस्था के इस माहौल में स्थानीय लोगों ने कावड़ियों पर फूलों की वर्षा कर उनके कठिन धार्मिक सफर के प्रति सम्मान व्यक्त किया। कार्यक्रम में आए कावड़ियों को सूक्ष्म जलपान भी कराया गया, जिससे वे अपनी आगे की यात्रा ऊर्जा और उत्साह के साथ पूर्ण कर सकें।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आबकारी निरीक्षक (प्रथम) सुरेंद्र यादव ने स्वयं कावड़ियों पर पुष्प वर्षा की, माथे पर चंदन-रोली का टीका लगाया और उन्हें शुभकामनाओं के साथ रवाना किया। उन्होंने कहा कि सावन माह में कावड़ यात्रा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि यह आस्था, अनुशासन और सामूहिक एकजुटता का प्रतीक है।
इस मौके पर स्थानीय युवाओं और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने मिलकर आयोजन को सफल बनाया। विनीत त्रिवेदी उत्कर्ष, दीपक सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने कावड़ियों का उत्साहवर्धन किया और उन्हें भगवान शिव के दरबार तक सुरक्षित पहुंचने की शुभकामनाएँ दीं।
नैपालापुर क्षेत्र में इस प्रकार का आयोजन हर वर्ष किया जाता है, जो स्थानीय लोगों में धार्मिक जागरूकता के साथ-साथ आपसी सहयोग की भावना को भी मजबूत करता है।




