उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कन्नौज से एक्स्प्रेस ट्रेन से महिला पहुंची लखनऊ में भटकी मददगारों ने किया बेटे को बुलाकर किया हवाले

कन्नौज से एक्स्प्रेस ट्रेन से महिला पहुंची लखनऊ में भटकी मददगारों ने किया बेटे को बुलाकर किया हवाले

श्याम सिंह यादव व शिवानी कनौजिया पत्नी राहुल कनौजिया ने कायम की मानवता की मिशाल

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी

सरोजनीनगर। उ०प्र० के जनपद कन्नौज के अर्न्तगत ग्राम रामपुर मदरा, कोतवाली कनौज की निवासिनी रामदेवी पत्नी स्व० रामपाल जो रिश्तेदारी में गयी थी, वापस आने पर गोसाईगंज स्टेशन से एक्स्प्रेस ट्रेन में धोखे से बैठ गयी जिससे वह लखनऊ रेलवे स्टेशन पर उतर गयी, वहाँ की चकाचौंध से वह घबरा गयी और स्टेशन से बाहर निकल कर वह अनजान शहर व अनजान राह पर भटकती रही ।

भटकते हुए वह बिजनौर रोड़ से एयरपोर्ट के पीछे स्थित रहीमाबाद-बिजनौर सीमा पर भक्ती खेड़ा निवासी बहोरन यादव के खेतों के पास झाड़ियों में O4 नवम्बर मंगलवार को दोपहर में भय व दहशत के आगोश में छिपकर बैठी थी, बहोरन यादव ने पास जाकर उसकी हालत को देखकर उसके बारे में पूरी जानकारी हासिल करके, राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्र, भारत कनेक्ट के पत्रकार अर्जुन सिहं को दी, वहाँ बुलाकर महिला का स्मरणीय वीडियो बनवाया गया, राहुल कनौजिया द्वारा महिला को आश्रय देकर भोजन व्यवस्था करके,अपनी जिम्मेवारी निभाने के साथ ही अंकुर कुमार,चौकी इंचार्ज नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ को सूचित कर दिया।

पत्रकार पीड़ित महिला को उसके परिवार से मिलाने के लिए कन्नौज निवासी श्याम सिंह यादव पूर्व सैनिक, थाना बिजनौर, लखनऊ से सम्पर्क करके महिला का वीडियो उनके पास भेजा गया । श्याम सिंह यादव ने तत्काल कलीम खाँन, जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी, कन्नौज से सम्पर्क करके उनको पीड़ित महिला की सम्पूर्ण जानकारी दिये जाने पर, उनके द्वारा विधानसभा अध्यक्ष सपा कन्नौज को उक्त महिला के घर जाकर, उनके परिजनों को सूचना देने के लिए तत्काल भेजा गया । परन्तु जब संतोषजनक प्रतिउत्तर न मिलने पर, पत्रकार द्वारा सी.ओ.सिटी,कन्नौज से सम्पर्क कर घटना की पूर्ण जानकारी से अवगत कराया गया, तो उन्होंने तत्काल इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह कोतवाली कन्नौज से वार्ता कराने पर पुलिस की सक्रियता व सपा पार्टी पदाधिकारियों के दबाववश परिजन पीड़ित महिला का बड़ा बेटा राम लडैते बुधवार को रहीमाबाद गाँव पहुंचकर, वहाँ अपनी माँ को देखकर पहचान व माँ-बेटे के मिलन से माँ के चेहरे पर खुशियाँ लौट आयीं । पीड़िता रामदेबी के पुत्र राम लडैते अपनी माँ रामदेबी, श्याम सिंह यादव, बहोरन यादव, व राहुल कनौजिया के साथ पुलिस चौकी नटकुर थाना बिजनौर लखनऊ में तहरीर देकर लिखा पढ़ी पूर्ण कर अपनी माँ के साथ कन्नौज के लिए रवाना हो गया। पीड़ित महिला की मसीहा बनी राहुल कनौजिया की पत्नी शिवानी कनौजिया ने दरियादिली दिखाते हुए, जहाँ चार साड़ी उपहार में भेंट किया, वहीं श्याम सिहं यादव ने गृह जनपद की मदद स्वरूप 600/- किराया खर्चे के लिए निस्वार्थ भाव से दिया ।

Related Articles

Back to top button
Close