पुण्यतिथि पर याद किए गए हिंदूवादी नेता कमलेश तिवारी

पत्नी ने किया हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग
महमूदाबाद/सीतापुर। धर्म व समाज के लिए आजीवन संघर्ष करने के साथ कट्टरवादी हिंदू छवि के चलते बलिदान हुए पति कमलेश तिवारी की समाधि स्थल पर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि देते हुए उनकी पत्नी किरन तिवारी ने हत्यारों को फांसी दिए जाने की मांग की। उन्होंने कहा कि पति के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिये आजीवन संघर्ष करती रहुंगी। नगर के रामपुर मथुरा मार्ग पर राम जानकी बाग स्थित हिंदू समाज पार्टी के संस्थापक व हिंदू महासभा के प्रखर युवा नेता रहे कमलेश तिवारी की समाधि स्थल पर उनकी चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर समर्थकों द्वारा मंगलवार को श्रद्धंजलि सभा का आयोजन किया गया था।
श्रद्धांजलि सभा में सीता ग्रुप ऑफ एजूकेशन के चेयरमैन आरके वाजपेयी ने समाधि स्थल पर कमलेश तिवारी की प्रतिमा लगवाए जाने का प्रस्ताव करते हुए आधा खर्च वहन करने की घोषणा की। वहीं भाजपा नेता और समाजसेवी अतुल वर्मा ने नगर के पांच हजार घरों तक कमलेश तिवारी के चित्र पहुंचाने की बात कही। श्रद्धांजलि सभा में चंद्रभूषण शुक्ल, वरिष्ठ सभासद चक्र सुदर्शन पांडेय, राममनोरथ अवस्थी, धर्मराज तिवारी ने साथ बिताए क्षणों के अनुभव साझा करते हुए कहा कि अपने जीवन में सदैव हिंदू समाज को संगठित करने के लिए संघर्षरत रहते थे। हिंदू समाज पार्टी का गठन किया था।
उनकी एक टिप्पणी के चलते आतंकियों ने उनकी निर्मम हत्या कर दी थी। कमलेश तिवारी की पुण्यतिथि पर नगर के सुशील अवस्थी, दिलीप मिश्र, धर्मराज तिवारी, सत्यम तिवारी ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया था। इस मौके पर उमाशंकर वर्मा, सीपी तिवारी, अंब्रीश गुप्त, ज्ञानसागर गुप्त, रामनिवास गुप्त, विदित वर्मा, विशाल गुप्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।




