उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कमीशन के चलते ताख में रखी रही भुगतान में वरीयता

कमीशन के चलते ताख में रखी रही भुगतान में वरीयता
जेई व एनआरपी का गठजोड़ ब्लॉक में फैला रहा भ्रष्टाचार

सकरन/सीतापुर। एक ओर जहां राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार तक महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के अन्तर्गत रोजगार देने में बढ़ावा दे रही है परंतु जमीनी स्तर पर कुछ बिचौलियों तथा दलालों के चंगुल में फांसी योजनाएं अपना दम तोड़ रही हैं। ब्लॉक सकरन में चार मार्च को मनरेगा सामग्री का भुगतान होना था। खण्ड विकास अधिकारी जेई आर.ई.एस. व एन.आर.पी के गठजोड़ से एडवांस कमीशन जमा करके भुगतान करने वालों की लिस्ट तैयार की गई थी।

जो लोग एडवांस कमीशन देने में सक्षम थे उन्हीं लोगों का सामग्री भुगतान हुआ। आरोप है कि सदभावना स्वयं सहायता समूह लखनिया पुर का नागरिक सूचना पट का भुगतान बाकी था समूह के अध्यक्ष पति ने खण्ड विकास अधिकारी से भुगतान के लिए कहा तो उन्होंने 40 प्रतिशत कमीशन एडवान्स जमा करने की बात कही। समूह अध्य्क्ष पति पूरा एडवान्स कमीशन जमा करने में असमर्थता जतायी तो खण्ड विकास अधिकारी भड़क उठे और समूह की जाँच कराकर बन्द करवाने व कार्यवाही करवाने की धमकी भी दे डाली और उन्होंने कहा कि अब इस समूह का भुगतान नहीं होने दूँगा ज्यादा बात करोगे तो तुम्हे ठीक कर दूंगा आखिरकार भुगतान नहीं हो पाया है।

Related Articles

Back to top button
Close