उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

कडुवा तेल से भरा सड़क पर पलटा ट्रक

कडुवा तेल से भरा सड़क पर पलटा ट्रक

राहुल तिवारी

लखनऊ। शुक्रवार की सुबह कडुवा तेल से भरा जा रहा ट्रक सड़क के किनारे भरे पानी से बचने के चक्कर में अचानक पलट गया जिसकी वजह से ट्रक चालक को चोट आई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक चालक को इलाज कराने के लिए अस्पताल भेजा है। बंथरा थाना क्षेत्र के कटी बगिया में बनी – मोहान मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के सामने शुक्रवार की सुबह करीब 6 बजे मोहान की तरफ से कडुवा तेल भरकर आ रहा ट्रक अचानक सड़क के किनारे गाड़ी सर्विसिंग का हर समय भरा रहने वाले पानी से बचने के लिए ट्रक पलट गया‌ ट्रक पलट जाने की वजह से ट्रक भरा कडुवा तेल सड़क के किनारे व सड़क पर फैल गया।

ट्रक पलट जाने की वजह से कुछ समय के लिए बनी – मोहान मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने कडुवा तेल के गत्ते का बोतलों को सड़क से हटवा कर किनारे किया और वाहनों का संचालन चालू कराया। इस संबंध में थाना प्रभारी डॉ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि जिस समय ट्रक पलटा ट्रक चालक के साथ गाड़ी मालिक भी ट्रक में मौजूद थे।चालक का कंधा उतर गया और कोई गंभीर चोट नहीं है सभी लोग सुरक्षित हैं।

Related Articles

Back to top button
Close