कच्चे मार्ग को पक्का कराने की मांग कच्चे मार्ग से गुजरकर विद्यालय जाते हैं नौनिहाल

इमलिया सुल्तानपुर/सीतापुर। विकास क्षेत्र ऐलिया की ग्राम पंचायत देवई के राजस्व गांव भगवन्तपुर को जोड़ने वाला मार्ग खराब है। मार्ग का कुछ हिस्सा पक्का है इसके साथ बीच का मार्ग कच्चा है। इसके आगे के मार्ग पर खड़न्जा लगा हुआ है। देवई के मजरा तेजीपुरवा के छात्र इसी कच्चे मार्ग से होकर प्राथमिक विद्यालय भगवन्तपुर में शिक्षा ग्रहण करने आते हैं। हल्की सी बारिश होने पर कच्चे मार्ग पर कीचड़ हो जाता है।
इसके साथ साथ गहरे गहरे गड्ढों में जलभराव हो जाता है। बरसात के मौसम में छात्र कच्चे मार्ग पर फिसल जाते हैं। जिससे छात्रों को बरसात में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्षेत्र के सम्भ्रान्त व्यक्तियों एवं छात्र अभिभावकों ने शीघ्र ही ग्राम पंचायत देवई से भगवन्तपुर जोड़ने वाले मार्ग को शीघ्र ही पक्का कराने की मांग की है।
जन सहभागिता से तैयार होगा अमृत सरोवर-हरिश्चंद्र
सीतापुर। जहां पर प्रदेश सरकार द्वारा ग्राम पंचायतों में आम जनमानस के लिए चलाई जा रही अनेक प्रकार की योजनाएं हैं। जिसमें अमृत सरोवर की योजना का काम भी शामिल है। विकासखंड कसमंडा में आम जनमानस की सहभागिता से तैयार होने वाला प्रथम अमृत सरोवर ग्राम पंचायत हमीरपुर में शुक्रवार को जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा हरिश्चंद्र प्रजापति व ग्राम प्रधान सुमन पांडेय तथा ग्राम पंचायत अधिकारी दिनेश वर्मा ने विधि विधान से पूजन अर्चन कर नारियल फोड़कर कार्य की शुरुआत करवाई।
वहीं पर कार्य किए जाने में प्रयोग हेतु यंत्र जेसीबी मशीन की भी पूजा पाठ उपस्थित संबंधित अधिकारियों प्रधान समेत किया। इसके उपरांत प्रसाद वितरण कर कार्य का आरंभ करवाया गया। तत्पश्चात जिला विकास अधिकारी व प्रधान प्रतिनिधि सहित अन्य कर्मचारियों ने हमीरपुर गौशाला में गौवंशों को केला फल खिलाकर गौशाला की व्यवस्था परखी और संबंधित को गौशाला में मिट्टी पटान कराने के निर्देश दिए।
अमृत सरोवर के संबंध में जिला विकास अधिकारी प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा ने बताया कि विकासखंड कसमंडा में यह पहला अमृत सरोवर है। जो आम जनमानस की सहभागिता से बन रहा है। इस अवसर पर एडीओ सहकारिता आशुतोष धु्रवे जेई शिव प्रकाश पटेल, एपीओ मनरेगा चंद्र प्रकाश, ग्राम विकास अधिकारी सुधीर बाजपेई, रविकांत शुक्ला, जितेंद्र शुक्ला, प्रदीप चौधरी, सुशील यादव, अभय प्रताप दीपक, अंशिका वर्मा, टीए विक्रम श्रीवास्तव, केके तिवारी, मुकेश पाण्डेय सहित अन्य ग्रामीण लोग मौजूद रहे।




