भ्रष्टाचार का अफलातून है पत्रकार इमरान अली

रामनाथ रावत
सीतापुर /सिधौली । एक समय था जब पत्रकारिता मिशन माना जाता था किंतु अब व्यापार बन गया है। चन्द पत्रकारो की वजह से जनता का चौथे स्तम्भ से विश्वास उठ रहा है । फर्जी पत्रकार कुकुरमुत्ते की तरह फैल रहे है दबंग , दलाल चाटुकार पत्रकार अपने स्वार्थ के लिए कुछ भी करने पर आमादा है ।
ऐसे ही एक हिन्दी साप्ताहिक अखबार मजदूरों की आवाज व शार्प मीडिया के सम्पादक इमरान अली है जिनका काम निष्पक्ष , निर्भीक खबरे लिखना नही बल्कि साबुन बनाने वाली फैक्ट्री जैसा है ।यदि इमरान अली की गुण्डाई , दबंगई की कोई शिकायत करता है तो उस शिकायतकर्ता के ऊपर पुलिस से सांठ-गांठ कर इमरान अली फर्जी मुकदमे मे फसा देता है ।
उदाहरण के तौर पर सैफ अहमद जाफरी पुत्र मुनव्वर हुसैन जाफरी निवासी ग्राम बाड़ी तहसील सिधौली जनपद सीतापुर के दिनांक 15-6-2018 को इमरान अली अपने साथियों के साथ मिलकर चोरी से आम , चिलवल, नीम आदि के पेड़ कटवा रहे थे। जिसकी शिकायत सैफ ने पुलिस से की उस समय इमरान अली ने सैफ अहमद को फर्जी मुकदमे मे फंसाने की धमकी दी । सैफ ने उक्त मामले की शिकायत सिधौली पुलिस से की पर इमरान अली पर कोई कानूनी कार्रवाई नही हुई ।
इमरान अली अपने नौकर कल्लू पुत्र शितलू की सास गंगा देवी से दिनांक 13-9-2018 को सैफ अहमद पर फर्जी sc/st एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जिसकी जांच CO सिधौली द्वारा की गई जांच मे सैफ अहमद जाफरी निर्दोष पाया गया ।गंगा देवी का बेटा रामदयाल, बेटी रामदेवी व दामाद हीरालाल ने पुलिस अधीक्षक सीतापुर के यहा शिकायती पत्र के साथ-साथ शपथ पत्र पर लिखित बयान दिया कि इमरान अली ने गंगा देवी को पैसो का लालच देकर सैफ अहमद जाफरी को फर्जी मुकदमे मे फसा रहा है ।




