जेई पर अवैध वसूली का आरोप, अवैध शस्त्र सहित अभिुयक्त गिरफ्तार

शिकायत के बाद भी नही हो रही कार्यवाही
सीतापुर। प्रदेश सरकार दावा करती रहती है कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लग चुका है, परंतु धरातल पर भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच गया है। प्रकरण विद्युत उपकेंद्र झरेखापुर का है। किसान मंच द्वारा कई बार इस मुद्दे को उठाया गया परंतु जिम्मेदार अधिकारी आंदोलन के बाद लिखित आश्वासन देकर भी किए गए वादों से मुकर जाते हैं। सीतापुर-लखीमपुर मार्ग पर लगभग बारह किमी की दूरी पर स्थित उपकेन्द्र झरेखखापुर बिसवां विद्युत केन्द्र से संचालित होता है। किसी भी समस्या के लिए क्षेत्रीय लोगों को बिसवां दौड़ लगानी पड़ती है। विगत दिनों इन्हीं मुद्दों को लेकर अधिशासी अभियंता के निवास का घेराव संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा किया गया था।
वहां जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लिखित आश्वासन दिया गया था कि एक माह में झरेखापुर उपकेंद्र सीतापुर विद्युत केन्द्र से जोड़ दिया जाएगा और क्षेत्र की जर्जर ग्यारह हजार वोल्टेज लाइन में तीस मीटर की दूरी पर खंभों के साथ विद्युत तार बदलें जाएंगे। आए दिन जर्जर लाइन के क्षतिग्रस्त होने से किसानों की फसल नुकसान सहित इंसान और जानवरों की अकाल मौतें होती रहती है। एक वर्ष से अधिक हो चुका है परंतु ज़िम्मेदारों द्वारा अभी तक अपने लिखित आश्वासन पर अमल नहीं किया गया। इस समय तैनात जेई द्वारा क्षेत्रीय लोगों को नोटिसें भेजकर अवैध वसूली की जा रही है। कहीं भी लाइन में खराबी होने पर बगैर सुविधा शुल्क कोई काम नहीं होता। समूचे क्षेत्र में इस मुद्दे पर विद्युत उपभोक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। उन्होने विगत में दो बार लिखित समझौतों पर अमल न किए जाने के कारण इस बार आश्वासन पर विश्वास न करके अमल न होने तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।
अवैध शस्त्र सहित अभिुयक्त गिरफ्तार
सीतापुर। खैराबाद पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान अभियुक्त राजू पुत्र नुरूल हसन निवासी मोहल्ला चिल्ला सराय कस्बा व थाना खैराबाद जनपद को 01अदद तंमचा मय0 1 अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। बरामदगी के सम्बन्ध में मुअसं 183/23 धारा 25(1-ठ) आर्म्स एक्ट थाना खैराबाद पंजीकृत कर अभियुक्त राजू उपरोक्त का चालान न्यायालय किया गया है। अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में .उनि अवधेश कुमार यादव, हेका अतवल सिंह, का कपिल कुमार, का गौरव कुमार शामिल रहे।




