जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी संपूर्ण क्रांति के 50वें वर्ष पर पूरे वर्ष करेगी आयोजन

सिधौली/सीतापुर। लोकनायक जयप्रकाश नरायण के नेतृत्व में सम्पूर्ण क्रान्ति आन्दोलन की स्वर्ण जयन्ती के अवसर पर जनमुक्ति संघर्ष वाहिनी वर्ष विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करेगी और कार्यक्रमों की श्रृंखला की शुरूआत एक वर्चुअल व्याख्यानमाला से होगा।
जनमुक्ति संघर्षवाहिनी के जिला संयोजक अनुराग आग्नेय ने बताया कि 5 जून 1974 को जयप्रकाश नारायण जी ने बिहार आंदोलन के दरमियान पटना के गांधी मैदान में भरी सभा में संपूर्ण क्रांति की घोषणा की थी। इस घटना को 5 जून 2024 को पचास वर्ष पूरे होंगे।
इसी के साथ सम्पूर्ण क्रान्ति स्वर्ण जयन्ती वर्ष की शुरूआत होगी। वर्चुअल व्याख्यामाला के विषय में बताते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन रात ठीक 8 बजे कार्यक्रम शुरू होगा। 4 जून को संपूर्ण क्रांति 50 वे वर्ष को कैसे मनाया जाए इसकी रूपरेखा बनाने के लिए चर्चा होगी। 5 जून को संपूर्ण क्रांति पर व्याख्यान होगा। व्याख्याता होंगे प्रो. आनंद कुमार, कुमार प्रशांत व मणिमाला व्याख्यान से पहले जसवा की ओर से एक संक्षिप्त वक्तव्य रखा जाएगा। 6 जून को संपूर्ण क्रांति के कार्यकर्तागण इस विचार दर्शन पर अपनी अपनी बातें , अपने अपने विचार रखेंगे। वर्चुअल व्याख्यानमाला में सहमना विचार के लोगों को शामिल करने हेतु लिंक भेजा जाएगा।




