कसमंडा में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न, पहचान पत्र की प्रतिलिपि लाना अनिवार्य

कसमंडा में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न
सीतापुर। ग्राम पंचायत स्तर पर संचालित विभिन्न योजनाओं का संचालन एवं बेहतर तरीके से क्रियान्वन हेतु ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय उन्नमुखीकरण प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनपद सीतापुर में प्रत्येक विकासखंड में अलग अलग निर्धारित तिथियों में ग्राम प्रधानों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जिसमंे 25 अप्रैल मंगलवार को विकासखंड कसमंडा के मीटिंग हॉल में समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों को यह प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत सचिव भी मौजूद रहे। प्रशिक्षण में डीपीआरओ मनोज कुमार, जिला विकास अधिकारी व प्रभारी खंड विकास अधिकारी कसमंडा हरिश्चंद्र प्रजापति, परियोजना निदेशक गजेंद्र प्रताप सिंह ने ग्राम प्रधानांे को ग्राम पंचायतों हेतु आवश्यक अभिलेख, ग्राम पंचायत की समितियां एवं कार्य, सहित चिकित्सा शिक्षा तथा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों की जानकारी दी। साथ ही ग्राम प्रधानों के अधिकार को बताते हुए कहा कि वह अपने कार्य में किसी भी तरीके की उदासीनता न करें और विकास कार्य को पूरा करने में सहयोग करें। इस अवसर पर एडीओ पंचायत दिनेश यादव, विकासखंड समस्त जेई, समस्त पंचायतों के ग्राम प्रधान व सचिव मौजूद रहे।
पहचान पत्र की प्रतिलिपि लाना अनिवार्य
सीतापुर। अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय ने नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में निर्वाचन डयूटी में तैनात सभी कार्मिकों को सूचित किया है कि मतदान प्रशिक्षण स्थल सीतापुर शिक्षण संस्थान रस्योरा सीतापुर में डाक मतपत्र सुविधा केन्द्र स्थापित किया जायेगा। जिसमें वह नियुक्ति पत्र के साथ प्रेषित प्रारूप क में डाक मतपत्र हेतु आवेदन कर सकते है। आवेदन पत्र के साथ ड्यूटी आदेश की छायाप्रति संलग्न की जायेगी और प्रारूप-क प्रस्तुत करते समय इपिक या सेवायोजक द्वारा निर्गत पहचान पत्र की प्रतिलिपि प्रस्तुत करना आवश्यक होगा।




