उत्तर प्रदेशलखनऊ
गोल्ड के बदले लोन की सुविधा का उद्घाटन

सीतापुर। खैराबाद क्षेत्र की एचडीएफसी बैंक में बृहस्पतिवार को प्रमुख समाजसेवी जियाउल अन्सारी एवं दरी उद्योग के व्यापारी द्वारा फीता काटकर गोल्ड के बदले लोन की सुविधा का उद्घाटन किया गया। एचडीएफसी बैंक अब अपने ग्राहकों को गोल्ड से लोन सुविधा देकर साहूकारो के पास जाने वाले ग्राहकों के हितों की सुविधा देंगी, जिससे उन्हें कम ब्याज पर पैसा मिल सकेगा। इस अवसर पर व्यापारी व शाखा प्रबंधक, एचडीएफसी बैंक खैराबाद, मोहित, अन्दले, तरुण गुप्ता शशिकांत मिश्रा आकाश सिंह, प्रशांत मिश्रा, डिप्टी ब्रांच मैनेजर खैराबाद शाखा आदि उपस्थित रहे हैं। उक्त सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने अपने ग्राहकों को गोल्ड लोन सुविधा देने का संकल्प लिया है।




