कैंप में नगरवासी पालिका कर्मचारियों से कर सकते है सीधा संवाद

बिसवां/सीतापुर। नगर पालिका परिषद बिसवां के अधिशाषी अधिकारी राकेश जायसवाल के नेतृत्व में चलाए जारहे नगर पालिका आपके द्वार कार्यक्रम के तहत आयोजित कैंप में ईओ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कैम्प के माध्यम से नगर क्षेत्र की जनता से सीधा संवाद करने का अवसर मिल रहा है। जनता की समस्याओ से रूबरू होकर तत्काल प्रभाव से उसका निस्तारण कराने का भी काफी हद तक सफल प्रयास किया जा रहा है। ईओ राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि कैम्प में जनता की समस्याओं जैसे कर करेत्तर, दाखिल खारिज, साफ सफाई, पेयजल संयोजन, आपूर्ति, मार्ग प्रकाश, सड़क, गड्ढा मुक्त सड़क इत्यादि के संदर्भ में नगर के सभी वार्डों में कैम्प लगाकर वार्डवासियों की समस्याओं का निस्तारण कराने का सफलतापूर्वक प्रयास किया जा रहा है।
नगर के वार्ड कैथी टोला में समाजसेवी व चिकिसक डॉ विजय कुमार श्रीवास्तव के आवास पर वार्ड संख्या 23 मियागंज एवम वार्ड संख्या 24 कैथी टोला का कैम्प लगाया गया। कैम्प में 11 शिकायत आयी, जिसमे 9 शिकायत का मौके पर निस्तारण कराया गया। शेष 2 शिकायत के निस्तारण की कार्यवाही की जा रही है। कैम्प में अवर अभियंता नगर पालिका परिषद बिसवां समरा सईद, खाद्य एवं सफाई निरीक्षक सौरभ शुक्ला, जलकल लिपिक गणेश प्रसाद, समाजसेवी नीरज श्रीवास्तव, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष रणंजय सिंह चौहान, वार्ड कैथी टोला निवर्तमान सभासद श्रवण श्रीवास्तव, शशि गौरव श्रीवास्तव, विजय रस्तोगी, पालिका परिषद के कर्मचारी अरविन्द त्रिपाठी, उत्कर्ष शुक्ला, धीरज त्रिवेदी सहित रंजीत कुमार, रूपेश बाल्मीकि, दीपक कुमार, ब्रजपाल बाल्मीकि, विजय कुशल, दीपक कुमार, अमित कुमार सफाई नायक/सुपरवाइजर उपस्थित रहे।



