उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

मोहनलालगंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत 51 जोड़ों का विवाह हुआ संपन्न

बिन पिता की कन्याओं के पिता बने मोहनलालगंज के ब्लॉक प्रमुख, किया कन्यादान

राहुल तिवारी

लखनऊ। मोहनलालगंज विकासखंड परिसर में मंगलवार को आयोजित हुए मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंर्तगत 51 जोड़ों का विवाह संपन्न कराया गया। मोहनलालगंज विकासखंड परिसर में आयोजित हुए विवाह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मोहनलालगंज से बीजेपी विधायक अमरीश रावत व विशिष्ट अथिति के रूप में ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओम प्रकाश शुक्ला विंधेश्वरी के अलावा प्रधान संघ अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मौजूद रहे।

कार्यक्रम खंड विकास अधिकारी मोहनलालगंज एवं अतिरिक्त प्रभारी सरोजनी नगर विकास खंड पूजा सिंह सहित सहायक विकास अधिकारी पंचायत मोहनलालगंज शिव शरण सिंह, सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण सरोजिनी नगर शिव कुमार वर्मा सहित गांव के सचिव भी मौजूद रहे। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक अमरीश रावत द्वारा कन्याओं को उपहार व प्रधान संघ अध्यक्ष मोहनलालगंज द्वारा प्रत्येक दांपत्य को साड़ी देकर उनके दांपत्य जीवन को सुखी रहने का आशीर्वाद दिया गया। ब्लाक प्रमुख मोहनलालगंज ओम प्रकाश शुक्ला विंधेश्वरी द्वारा कन्याओं के पिता ना होने पर उन कन्याओं का कन्यादान भी किया गया।

Related Articles

Back to top button
Close