उत्तर प्रदेशलखनऊ

सिलाई क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाएं : जावेद

ईमानदारी के साथ महिलाओं को प्रशिक्षित करे प्रशिक्षण केन्द्र

निसबड द्वारा आयोजित प्रशिक्षण केन्द्र का औचक निरीक्षक

राहुल तिवारी

लखनऊ। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा संचालित राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड के सहायक प्रबंधक जावेद अहमद ने कहा कि कपड़ों के मामले में यह रेडीमेड गारमेंट का युग चल रहा है। लेकिन इसके बादजूद भी ग्रामीण इलाके में सिलाई के क्षेत्र में स्वरोजगार की अपार संभावनाए है। महिलाएं सिलाई का प्रशिक्षण लेकर अपने घर पर ही इस काम को कर अपनी आर्थिक स्थिति मजबूत कर सकती है।

श्री जावेद आज सरोजनीनगर मवई-पड़ियाना स्थित भारत सरकार के राष्ट्रीय उद्यमिता एवं लघु व्यवसाय विकास संस्थान (निसबड) द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग के प्रतिभागियों के लिए आयोजित बीस दिवसीय सेल्फ एम्पलाएड टेलर (अपस्किलिंग) प्रशिक्षण कार्यक्रम का औचक निरीक्षण करने के दौरान प्रतिभागियों को सम्बोधित कर रहे थे।

इस मौके पर उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम द्वारा पिछड़ा वर्ग के शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को निःशुल्क कौशल विकास प्रशिक्षण दिये जाते है। श्री जावेद ने यह भी बताया कि उक्त वर्ग के बेरोजगार युवक-युवतियों को निगम द्वारा अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए दो प्रतिशत ब्याज पर ऋण भी उपलब्ध कराया जाता है।

प्रतिभागी राष्ट्रीय अन्य पिछड़ा वर्ग वित्त एवं विकास निगम की योजनाओं का लाभ उठाकर अपना आर्थिक स्तर मजबूत कर सकते है। इस मौके पर निसबड की प्रशिक्षण समन्वयक डा0 नीलम ने कहा कि महिलाएं अब पुरूषों से पीछे नही है। उन्हें अपने परिवार के पुरूष का कंधे से कंधा मिलाकर साथ देना चाहिए। कार्यक्रम आयोजक सहयोग परिवार के अध्यक्ष राज किशोर पासी द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम की विस्तार से जानकारी दी गई।

Related Articles

Back to top button
Close