तैलिक महासभा का होली मिलन समारोह सम्पन्न

सीतापुर। खैराबाद क्षेत्र में भारतीय तैलिक महासभा होली मिलन का महोत्सव बड़ी धूमधाम से आयोजन किया गया, जिसमें छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी। संस्कृति पंडाल के मंच पर बच्चों ने समूह नृत्य वाह नाटक प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी प्रतिभागी बच्चों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास राज्य मंत्री राकेश राठौर ने सभी को होली मिलन की बधाई दी।
उन्होंने व्यापारियों के प्रति भाजपा द्वारा निष्ठा और अच्छी सोच के बारे में बताया विशिष्ट अतिथि विश्राम सागर राठौर मैं तेली समाज को संगठित रहकर राजनीति में हिस्सेदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। जिसमें संरक्षक जगदीश जयसवाल, कोषाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, उपाध्यक्ष सभासद उमेश जयसवाल, मुकेश विनोद, प्रमोद, सतीश राठौर, मीडिया प्रभारी रवि जायसवाल संतोष जयसवाल आदि लोग उपस्थित रहे।



