मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई हाईवे की सड़के

मूसलाधार बारिश से जलमग्न हुई हाईवे की सड़के
लखनऊ कानपुर मार्ग पर लगा भीषण जाम
व्यापारियों के प्रतिष्ठानों में हुआ जल भराव
समग्र चेतना लखनऊ ब्यूरो
लखनऊ| तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश से क्षेत्र के तमाम गांव शहर हुए जलमग्न लखनऊ कानपुर हाइवे पर रात से जाम की स्थिति बनी रही। रविवार की रात से तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हुई। लगातार बारिश ने लोगों की परेशानी भी खूब बढ़ाई। बंथरा क्षेत्र के कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पानी की निकासी की कोई सुविधा ना होने के चलते व्यावसायिक वर्ग के लोग भी परेशान रहे। बारिश ने सड़क के किनारे बने व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के मालिको का जीना मुहाल कर दिया है। पानी की निकासी न होने के चलते लोगों के प्रतिष्ठानों व घरों में जल भराव हो गया।
जिससे व्यावसायिक वर्ग के लोगों में खास नाराजगी है।
बंथरा व्यापार मंडल के महामंत्री मुकेश तिवारी उर्फ पिंटू ने बताया कि एनएचआई की लापरवाही के कारण आज बन्थरा के व्यवसायी काफी परेशान है बीती रविवार की रात की भीषण बारिश से बन्थरा के व्यपारियों की दुकान में काफी पानी भर गया जिससे व्यपारियों में काफी आक्रोश है।



