अग्रवाल सभा का स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आज विशेषज्ञ डॉक्टर परीक्षण के उपरांत देंगे परामर्श
सीतापुर। अग्रवाल सभा सीतापुर द्वारा अग्रसेन भवन में 7 मई को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा, जिसमे विवेकानंद पॉलिक्लिनिक एंड इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज लखनऊ की स्त्री रोग विशेषज्ञ विभागाध्यक्ष डॉ. वैशाली जैन की देखरेख में मरीज़ों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जायेगा। इसके अलावा हड्डी एवं स्पाइन रोग विशेषज्ञ डॉ. पीयूष बाजपेई और भौतिक चिकित्सक डॉ. मनीष वर्मा भी शिविर में उपस्थित रहेंगे।
प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलने वाले इस स्वास्थ्य शिविर में मरीज़ों के स्वास्थ्य का निःशुल्क परीक्षण कर परामर्श दिया जायेगा। यह जानकारी अग्रवाल सभा के अध्यक्ष विजय बंसल, महामंत्री आकाश अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष आशीष अग्रवाल फन्नी ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि अनियमित माहवारी, भारी माहवारी रक्तस्राव, गर्भाशय में ट्यूमर, अंडाशयी कैंसर, योनि स्राव, फैलोपियन ट्यूब ब्लॉक, आवर्तक गर्भपात आदि के सम्बंध में विशेष पर परीक्षण और परामर्श दिये जायेंगे।
आर्थराइटिस, कंधों का दर्द, घुटनों का दर्द, स्लिपडिस्क, गर्दन का दर्द, कमर का दर्द, हाथ- पैरों में सुन्नपन, पैरालिसिस आदि रोगों के लिए डॉक्टर पीयूष बाजपेयी औऱ डॉक्टर मनीष वर्मा मरीज़ों के रोगों का परीक्षण कर परामर्श देंगे।