उत्तर प्रदेशलखनऊ

हरदोई की 157 विधानसभा गोपामऊ से जनता जनार्दन का मिल रहा समर्थन

लखनऊ। विधानसभा गोपामऊ (157) जनता के बीच रहने वाले सर्वेश जनसेवा बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी को मिला है संपूर्ण युवाओं का समर्थन जनता का कहना है कि मुझे रोजगार के लिए दिल्ली नोएडा जाना पड़ता है परिवार छोड़कर के आपने अपने मेनिफेस्टो में लिखा है कि सभी को रोजगार देंगे इसलिए संपूर्ण युवा सर्वेश जनसेवा आपके साथ जुड़ गया है।

आप चिंता ना करें लाखों वोटों से जीत पाएंगे सर्वेश जनसेवा ने कहा मैं भी वादा करता हूं। अपने युवा साथियों आपको आगे बढ़ाएंगे शिक्षा चिकित्सा रोजगार किसानों की फसल सुरक्षा हर गांव में गौशाला बनवा करके क्षेत्र का विकास करेंगे एक रुपए की भी कोई चोरी नहीं कर पाएगा। सभी के साथ समान व्यवहार होगा परिवारवाद जातिवाद को किसी भी हाल में हार भी नहीं होने देंगे।

जिला हरदोई से अशोक कुमार की खास रिपोर्ट

Related Articles

Back to top button
Close