हरौनी चौकी प्रभारी मामला: साजिश या फिर षड़यंत्र आखिर क्या है असल कहानी

अक्षत सिंह चौहान के साथ राहुल तिवारी की रिपोर्ट समग्र चेतना लखनऊ।
क्या चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी को साजिशन फसाया गया
एन्टी करप्शन टीम प्रभारी नुरूल हदा खाँन ने मौके पर क्यों नहीं दिखाई बरामदगी
होटल मालिक अमन यादव और पूर्व प्रधान नबी हसन का क्या रोल हैआखिर वजह क्या है कि एक चौकी प्रभारी के समर्थन में कई संगठनों ग्राम प्रधानों से लेकर आम आदमी तक आवाज उठा रहा है। साजिश या फिर षड़यंत्र ये जांच का विषय है लेकिन कुछ सवाल इशारा जरूर कर रहे हैं कि चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी के साथ कुछ तो रचा गया है। वायरल वीडियों में चौकी प्रभारी राहुल त्रिपाठी बार बार यही चिल्लाते रहे कि पहले प्रमाणित करो, रुपया बरामद करो, फिर ले चलो मैंने कुछ नही किया है। प्रत्क्षदर्शियों की माने तो उनके साथ किया गया व्यवहार बेहद अमानवीय था।
एंटी करप्शन टीम ने मौके पर बरामदगी नहीं दिखाई। उच्च अधिकारियों को दिए गए शिकायतीपत्र में सवाल उठाया गया है कि बंथरा थाने के बजाए राहुल त्रिपाठी को पीजीआई थाने ले जाया गया। आरोप लगाया गया है कि टीम प्रभारी नुरुल हदा खाँन अपने पद और ओहदे का दुरुपयोग कर पी.जी.आई. थाने के बाथरुम में त्रिपाठी को भेजकर हाथ में पाऊडर डालकर धुलाया और धोवन का सैम्पल शीशी में भरा गया । यदि यही कार्य हरौनी चौकी या बन्थरा थाने में प्रत्यक्षदर्शियों के सम्मुख किया जाता तो पारदर्शिता और ट्रैप टीम की साख की छवि जनमानस में बनी रहती।
इतना ही नहीं उपनिरीक्षक राहुल त्रिपाठी एक नाबालिग लड़की को भगाने की जाँच भी कर रहे थे। जानकारों की मानें तो विशाल रावत द्वारा नाबालिग पीड़िता को विशाल रायल होटल, मोहान रोड़ लखनऊ में एक कमरें में छिपाया गया था जिसकी जानकारी के बाद छानबीन करने जब उस होटल गये और वहाँ के मैनेजर विनोद कुमार से पूछताछ की। इसके बाद होटल मालिक के भी बयान लेने के लिए बुलाया लेकिन कई फोन करने के बाद भी वह नहीं आया। इसको लेकर राहुल त्रिपाठी के पास एक उच्च अफसर का फोन भी आया था जिसका खुद जिक्र उन्होंने किया है।
राहुल त्रिपाठी की पत्नी द्वारा उच्च अधिकारियों को दी गई शिकायत में कहा गया है कि होटल मालिक और मैनेजर ने पूर्व प्रधान खुशहालगँज नबी हसन से मिलकर यह पूरा षड़यंत्र रचा गया है। आरोप ये भी कि नबी हसन एंटी करप्शन टीम प्रभारी नुरुल हदा खाँन का बेहद करीबी है। हालांकि यह जांच का विषय है। बहरहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द से जल्द दूध का दूध और पानी का पानी हा जाएगी।




