शायद किसी बड़े हादसे के बाद ही चेतेंगे रेलवे के गैरजिम्मेदार अफसर

हरौनी रेलवे क्रासिंग के बीच की सड़क के जर्जर होने से आये दिन होते हैं हादसे और लगता है लम्बा जाम
समग्र चेतना/राहुल तिवारी
लखनऊ। बनी मोहान मार्ग पर स्थित हरौनी रेलवे क्रासिंग के बीचों बीच जर्जर सड़क का मुद्दा मीडिया में लगातार उठने के बाद भी रेलवे के अधिकारी चेत नही रहे है, लगता रेलवे किसी बड़ी दुर्घटना की प्रतीक्षा कर रहा है।
हरौनी रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की आश लगभग छोड़ चुके ग्रामीणों का गुस्सा रेलवे पर बढ़ता जा रहा है।लोगों का कहना है कि बनी-मोहन मार्ग पर जो भीषण जाम रोज लगता है उसका सबसे बड़ा कारण हरौनी रेलवे क्रासिंग ही है उस पर क्रासिंग के बीच की जर्जर सड़क की वजह से आये दिन दुर्घटनायें भी होती रहती हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि इसकी जानकारी लखनऊ से दिल्ली तक बैठे रेलवे के अफसरों को है इसके बाद भी सब मौन हैं। ग्रामीणों का कहना है कि मोहनलालगंज के सांसद व केंद्रीय मंत्री खुद रेलमंत्री के समक्ष यह मुद्दा के बार उठा चुके है और क्षेत्रीय स्तर पर भी रेलमंत्री को कई बार इस समस्या को लेकर पत्र लिखे जा चुके है लेकिन लगता है रेलवे किसी बड़े हादसे के बाद ही चेतेगा।
नही उठा डीआरएम का फ़ोन
इस सम्बन्ध में कई बार डीआरएम साहब के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन ही रिसीव नहीं हुआ।




