हरौनी चौकी इंचार्ज से नही संभल पा रही है चौकी की कमान

एक बार फिर चोरो ने किसान के घर को बनाया निशाना, लाखो के माल पर किया हाथ साफ, दर्जनों चोरी की घटनाओं का अब तक खुलासा नही कर सकी है हरौनी पुलिस
लखनऊ। बंथरा में बेलगाम चोरों ने त्योहारों के इस दौर में एक किसान के घर धावा बोलकर हज़ारो के माल पर हाथ साफ कर उसकी खुशी को फीकी कर दिया। वहीं पुलिस एक बार फिर सिर्फ लकीर पीटती रह गयी।
बंथरा थाना क्षेत्र के हरौनी चौकी काफी दिनों से लगातार सुर्खियों में बनी हुई है बता दें कि इसके पहले भी चौकी इंचार्ज का निलंबन किया जा चुका है। वही वर्तमान समय में विराजमान चौकी इंचार्ज सर्वेंद्र यादव भी लगातार सुर्खियों में आने से नहीं बच पा रहे हैं। अभी हाल ही में चौकी इंचार्ज सर्वेंद्र यादव के ऊपर मां वैष्णो बीज भंडार के मालिक ने 34000 रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। उसके बाद से लगातार चौकी इंचार्ज सुर्खियों में बने हैं।
वही शनिवार की रात चोरों ने एक बार फिर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे डाली। शनिवार की रात हरौनी क्षेत्र के दराब नगर बरकोता निवासी किसान रमाकांत के घर चोरों ने गांव के ही निवासी कुलदीप यादव के घर के पीछे बने शौचालय से चढ़कर रमाकांत की छत के रास्ते से घर में प्रवेश किये। पीड़ित ने बताया कि मेरे घर के अंदर कमरे में रखी गोदरेज की अलमारी से ताला तोड़ कर दो जोड़ी पायल,
कमर पेटी चांदी की, मंगलसूत्र सोने का, बेसर, टीका,दो अंगूठी सोने की,कान की झुमकी के साथ ही लगभग 5 हजार की नकदी पर हाथ साफ किया है। हरौनी चौकी इंचार्ज का दंश झेल रही जनता ने बताया कि गरीबों को जड़ से उखाड़ने में लगे हैं चौकी इंचार्ज इसके पूर्व में भी कई जगह घटनाएं हो चुकी हैं लेकिन अभी तक उन घटनाओं का पर्दाफाश नही किया गया है।
हरौनी चौकी क्षेत्र में हुई विभिन्न चोरियां
1 हरौनी के राजेश सिंह के घर लाखों की चोरी हुई अभी तक पुलिस खुलासा करने में रही नाकाम।
2 नारायणपुर के मजरा रौतापुर गांव के निवासी शिवबालक मौर्य के घर लाखों की हुई चोरी खुलासा अब तक नहीं।
3 हरौनी क्षेत्र के शिवदीन खेड़ा निवासी सचिवालय के सेवानिवृत्त अधिकारी लल्लन शुक्ला के घर हुई बड़ी चोरी लाखों के जेवरात के साथ नगदी को चोरों ने किया था पार लेकिन अभी खुलासा नही।
4 हरौनी क्षेत्र के सहजनपुर गांव में चोरी हुई पुलिस ने अभी तक नहीं किया चोरी का पर्दाफाश।
5 हरौनी के क्षेत्र गोडवा में हुई चोरी का पुलिस को अभी तक नहीं लगा कोई सुराग।हरौनी चौकी इंचार्ज के ऊपर लगे आरोप।
*हरौनी चौकी इंचार्ज के ऊपर लगे आरोप।*
1 हरौनी चौकी इंचार्ज के ऊपर मां वैष्णो बीज भंडार के मालिक ने 34000 की रिश्वत लेने का आरोप लगाया था और ऑडियो भी वायरल हुआ था बावजूद इसके चौकी इंचार्ज सर्वेंद्र यादव पर कोई कार्यवाही नही हुई।
2 पीड़ित से 5000 की कि गई मांग पीड़ित देने से किया इनकार उसके बदले में पीड़ित की तीन पहिये की टेंपो की गई सीज।


