उत्तर प्रदेशलखनऊसमग्र समाचार

शराबी ने बुजुर्ग को घर में घुसकर बेरहमी से पीटा, हरौनी पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

एक हफ्ते बाद भी आरोपी नही हुआ गिरफ्तार

लखनऊ।(राहुल तिवारी) राजधानी के थाना क्षेत्र बन्थरा की पुलिस चौकी हरौनी के अंतर्गत सैदपुर पुरही निवासी 80 वर्षीय बुजुर्ग को एक दबंग शराबी ने अभद्रता करने के बाद घर मे घुसकर बेरहमी से पीटा, इसकी जानकारी बुजुर्ग ने हरौनी चौकी इंचार्ज को दी पर उन्होंने दिखवाने की बात कह कर मामला रफा दफा कर दिया। पुलिस की इस मनमानी से ग्रामीणों में खासी नाराजगी है।

एक सप्ताह पूर्व हरौनी चौकी क्षेत्र के ग्राम सभा सैदपुर पुरही निवासी बुजुर्ग किसान उम्र लगभग 80 वर्ष जो रेलवे के रिटायर्ड इंजीनियर भी हैं और वर्तमान में पर्यावरण व जैविक खेती पर पूरा जीवन समर्पित करने में लगे हैं। यही नही वे लोगों को जैविक खेती करने के बारे में जागरूक कर रहे है।

घटना बीते 18 अक्टूबर को समय लगभग 5 बजे की है यह बुजुर्ग अपने घर पर अकेले बैठे थे तभी गाँव का गनेस प्रसाद शराब के नशे में इनके घर में जबरन घुस आया और इस बुजुर्ग को गन्दी गन्दी गालियाँ देने लगा जब इसका बिरोध किया तो आरोपी ने इस बुजुर्ग का गला दबाकर गिरा दिया और मारने लगा। बुजुर्ग ने इसकी शिकायत चौकी इंचार्ज हरौनी से की तो उन्होंने यह कहकर चलता कर दिया कि जाओ मैं दिखवा लूंगा। लेकिन आज एक सप्ताह बीतने के बाद भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बुजुर्ग मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर का बेहद करीबी है जब इस बुजुर्ग ने सांसद को आप बीती फोन पर बताई तो चौकी इंचार्ज भड़क गए और कहा सांसद से फोन करवाओगे बुढ़ापे का फायदा उठा रहे हो। यह चौकी इंचार्ज की कार्यप्रणाली का कोई नया मामला नहीं है इससे पहले भी चौकी इंचार्ज पर ₹35000 व्यापारी से लेने का आरोप लग चुका है व्यपारियों ने जब चौकी का घेराव किया और मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर शिकायत की तो अगले दिन चौकी इंचार्ज ने व्यपारी से ली गई रकम को वापस किया था।

पीड़ित बुजुर्ग ने बताया कि आरोपी रेलवे की जगह पर अनाधिकृत रूप से कब्जा भी किया है।

Related Articles

Back to top button
Close