उत्तर प्रदेशलखनऊ

एक साथ गैरहाजिर हुए गुरुजी, बंद रहा स्कूल, होगी कार्यवाही

बुधवार को स्कूल में ताला बंद, बृहस्पतिवार को पांच में उपस्थित सिर्फ एक अध्यापक
चित्र परिचय-विद्यालय में मौजूद राजीव कुमार सहायक अध्यापक।
मनीष मिश्रा
रामपुर मथुरा/सीतापुर। यूपी में योगी सरकार शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए तमाम प्रयास कर रही है। हाल ही में कायाकल्प योजना चलाकर स्कूलों की दशा भी सुधारी है। शासन का प्रयास है कि परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा में सुधार हो और गरीब छात्र-छात्राओं को अच्छी पढ़ाई की सुविधा मिल सके। छात्र-छात्राओं को निशुल्क किताबें, ड्रेस, बैग, जूता, मोजा और मध्याहन भोजन भी मुहैया कराने का काम कर रही है। परिषदीय विद्यालयों में तैनात अध्यापकों की फोटो सहित नाम डिटेल आदि की होल्डिंग लगवाने का भी काम किया है। जिससे छात्र छात्रा व अभिभावकों को ज्ञात हो सके कि यहां पर कितने अध्यापक तैनात हैं और कितने आ रहे हैं। इस तरह से सरकार के तमाम प्रयासों के बावजूद ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा व्यवस्था को लेकर परिषदीय अध्यापक सजग नहीं। बात करें शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय उमरी गणेशपुर (नवीन) की तो यहां पर तैनात अध्यापकों कि अपनी मनमानी के चलते आए दिन सुर्खियों में रहते हैं और शासन की मंशा पर पानी फेरने का काम कर रहे हैं।

उक्त विद्यालय में पांच अध्यापक शीलेंद्र कुमार इंचार्ज प्रधानाध्यापक, विमलेश कुमार ओझा सहायक अध्यापक, राजीव कुमार सहायक अध्यापक, चंदन कुमार सहायक अध्यापक तथा लोकेंद्र सिंह सहायक अध्यापक तैनात हैं। विद्यालय में लगभग 200 छात्र छात्रा अध्ययनरत हैं। पांच अध्यापकों की तैनाती के बाद भी बीते बुधवार को स्कूल से अध्यापक नदारद रहे और ताला लटकता रहा। अध्ययनरत छात्र छात्रा गेट पर गुरुजी का घंटों इंतजार करते रहे, लेकिन किसी भी अध्यापक के ना आने की वजह से छात्र-छात्राओं को मायूस लौटना पड़ा ।क्षेत्र में यह वाकया चर्चा का विषय बन गई। अगले दिन बृहस्पतिवार को भी अध्यापकों की लापरवाही पाई गई। बृहस्पतिवार को पांच अध्यापकों में सिर्फ एक अध्यापक राजीव कुमार उपस्थित रहे, जबकि अन्य चार अध्यापक स्कूल से अनुपस्थित रहे। लगातार स्थिति से जाहिर होता है कि यहां पर तैनात अध्यापकों कि अपनी मनमानी चलती है। शासन के नियम निर्देश इनके लिए बेअसर साबित हो रहे हैं। ऐसे में स्कूल आने वाले नौनिहालों का भविष्य खतरे में साबित हो रहा है।

जांच कर की जाएगी कार्यवाही
उक्त विद्यालय में अध्यापकों की अनुपस्थिति के संदर्भ में जब खंड शिक्षा अधिकारी रामपुर मथुरा नवीन पटेल से बात की गई तो बताया कि उक्त प्रकरण संज्ञान में है। कार्य दिवस में भी स्कूल में ताला लगा रहना और अध्यापकों की उपस्थिति ना होना नियम विरुद्ध है। इसकी जांच करा कर कार्यवाही की जाएगी।

बैंक के सम्मुख खड़ी बाइक हुई चोरी, पीड़ित ने दिया प्रार्थन पत्र
महमूदाबाद/सीतापुर। नगर के तहसील से मां संकटा देवी मंदिर मार्ग पर स्थित इंडियन बैंक की स्थानीय शाखा के सम्मुख खड़ी बाइक गायब हो गई। बाइक मालिक संजय कुमार पुत्र रामेश्वर निवासी मोहब्बतपुर बाराबंकी ने बताया कि वह गुरुवार करीब 1 बजे दिन में जब इंडियन बैंक की महमूदाबाद शाखा में अपने कार्य के लिए काले रंग की बाइक संख्या यूपी41एक्स 4901 हीरो स्प्लेंडर खड़ी करके गया था।कार्य हो जाने के 10 मिनट बाद वापस आने पर उक्त बाइक गायब थी। संजय द्वारा बाइक गायब होने की जानकारी तत्काल मैनेजर को दी गई। उन्होंने बैंक के मुख्य द्वार पर लगे कैमरों में देखा भी किन्तु संजय द्वारा खड़ी की गई बाइक तक कैमरों की पैहुँच नही पाई गई। काफी खोजबीन के बाद पीड़ित द्वारा स्थानीय कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया गया है। यहाँ गौरतलब है कि इंडियन बैंक द्वारा पार्किंग की कोई व्यवस्था न किये जाने से बैंक के बैंक के कार्य से आने वाले लोग बेतरतीब तरीके से अपने वाहनों को इधर उधर पार्क के चले जाते हैं जिससे आसपास के निवासियों व राहगीरों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है।कई बार बाइक खड़ी करने को लेकर विवाद भी हो चुका है इसके बाद भी बैंक द्वारा कोई भी पार्किंग की सुरक्षित व्यवस्था नही की जा रही है।आज गायब हुई बाइक लापरवाही का नतीजा माना जा रहा है जिसकी आसपास चर्चा भी हो रही है। लोगो का यह भी कहना है कि महमूदाबाद में कोई बाइक चोर गैंग फिर सक्रिय हो गया।

Related Articles

Back to top button
Close