गंगा एक्सप्रेस वे में बनामे के महीनों बाद भी नहीं आया किसानों के खाते में पैसा

उन्नाव। गंगा एक्सप्रेसवे निर्माण का कार्य शुरू होने से सैकड़ों किसानो की चिंता बढ़ गई है | यह वह किसान है जिनसे महीनों पहले प्रशासन ने बैनामा तो करवा लिया लेकिन भुगतान उनके खाते में आज तक नहीं पहुंचा | वही जिम्मेदार अधिकारी कह रहे हैं कि शासन से पैसा आते ही किसानों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा |
गंगा एक्सप्रेस वे में भूमि अधिग्रहण में आने पर 8 माह पहले बैनामा होने के बावजूद बैंक खाते में पैसा नहीं आने से परेशान किसान दर-दर की ठोकरें खा रहे हैं | जबकि नियम है बैनामा होने पर 15 दिन के अंदर भुगतान हो जाना चाहिए | वही कई बार राजस्व और भूमि अधिग्रहण विभाग में शिकायत करने के बावजूद समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ हमेशा आश्वासन देकर टरका दिया जाता है |
सदर तहसील का गांव सोनिक निवासी कैलाश नीरज रूपरानी सोनम आरती सरिता महाराजा संजय सूरज सीता सुरेन्द्र सहित दर्जन भर लोगों का बैनामा एकसाथ 8 नवंबर 2021 में एक साथ हुआ था | शांती का भुगतान 15 दिन पूर्व कर दिया गया | जब कि अन्य लोगों के खातों में अधिग्रहण की गई जमीन मकान का पैसा अब तक नहीं पहुंचा है | भूमि अधिग्रहण विभाग में तैनात लेखाकार विश्वनाथ यादव के पास लिखित और मौखिक शिकायत लेकर कई बार जा चुके हैं |
भूमि अधिपत्य अधिकारी आत्मा स्वरूप श्रीवास्तव को भी मामले की जानकारी दी गई लेकिन नतीजा सुन्य रहा और हमेशा की तरह हफ्ते भर के अन्दर खाते में पैसा आने का आश्वासन देकर टरका दिया जाता था | अब अधिकारी बता रहे हैं कि खाते में पैसा नहीं है | कई गांव के किसानों का पैसा बाकी है | शासन से 200 करोड़ रुपए आने हैं | जैसे ही पास आएगा भुगतान कर दिया जाएगा | वहीं यूपिडा लखनऊ के तहसीलदार अजय ने बताया किसान चिंतित न हो उनका भुगतान जल्द से जल्द हो जाएगा 20 दिन पहले उन्नाव से पैसे की डिमांड आई थी जो शासन के पास स्वीकृत के लिए भेजी गई है | जैसे ही स्वीकृत मिल जाएगी पैसा भेज दिया जाएगा |




