उत्तर प्रदेशलखनऊ
लतीफ नगर में मां शीतला देवी के मेले एवं रात्रि जागरण का भव्य आयोजन 21 को

समग्र चेतना/ राहुल तिवारी
लखनऊ। विगत वर्षों की भांति इस बार भी 21 नवंबर दिन मंगलवार को सरोजनी नगर ब्लॉक के ग्राम सभा लतीफ नगर में मां शीतला देवी के मेले एवं रात्रि जागरण का भव्य आयोजन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा।
शीतला देवी मेले में मां शीतला माता का हवन पूजन के साथ मेले का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें विशेष कलाकारों द्वारा रात्रि में मां का भव्य जागरण एवं झांकी का भी आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी लतीफ नगर गांव के निवासी नीरज अवस्थी ने दी।




