पीएम आवास अनियमितता में ग्राम पंचायत अधिकारी निलंबित

आजमगढ़ जिले के जहानागंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत कुंजी में प्रधानमंत्री आवास योजना में की गई अनियमितता पर जिलाधिकारी आजमगढ़ के निर्देश पर ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार सिंह को निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में सहायक पंचायत अधिकारी को जांच अधिकारी नामित किया गया है। कुंजी ग्राम सभा निवासी राम नवल व गुलाब चौहान ने जिला अधिकारी से मिलकर शिकायत की थी कि आपात लोगों को आवास आवंटित कर दिया गया है, जिसमें जांच कर कर कार्रवाई की मांग की गई थी।
इस प्रकरण में त्वरित कार्रवाई करते हुए जहानागंज कार्यालय में तैनात संयुक्त खंड शिक्षा अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी से स्थलीय सत्यापन कराया गया जिसमें 23 अपात्र लाभार्थी मिले। इस संबंध में खंड विकास अधिकारी जहानागंज ने 14 मार्च को ग्राम पंचायत अधिकारी अशोक कुमार सिंह से 3 दिन के अंदर स्पष्टीकरण मांगा था 25 दिन बाद भी स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलने के बाद ग्राम पंचायत अशोक कुमार सिंह को निलंबित करते हुए तरवां ब्लॉक से संबद्ध कर दिया गया है।




