उत्तर प्रदेशलखनऊ

डीसी मनरेगा की मनमानी कार्यशैली के चलते सकरन की 21 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य ठप

  • डीसी मनरेगा की मनमानी कार्यशैली के चलते सकरन की 21 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य ठप
  • बीडीओ के पत्र के बाद भी कार्यवाही कर कुंडली मारे बैठे है डीसी मनरेगा
  • 21 ग्राम पंचायतों में 15 दिनों से मनरेगा का कार्य बाधित, जिम्मेदार बेखबर

सकरन/सीतापुर। विकास खंड सकरन के अंतर्गत खंड विकास अधिकारी के द्वारा लगातार 15 दिनों से अनुपस्थित रहकर जेल जाने वाले तकनीकी सहायक के संबंध में आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किए जाने के बावजूद भी डीसी मनरेगा की मनमानी कार्यशैली के चलते कार्यवाही ना होने से सकरन ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों में मनरेगा का कार्य ठप है। ज्ञात हो कि विकासखंड सकरन क्षेत्र के अंतर्गत ब्लॉक तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार के पास सांडा और रेवान न्याय पंचायत मनरेगा में तकनीकी कार्यों को करने के लिए आवंटित थी,परंतु तकनीकी सहायक के द्वारा लगातार 15 दिनों से अनुपस्थित रहते हुए लखनऊ में एक अपराधिक मामले में जेल भेजे जाने की सूचना पर खंड विकास अधिकारी सकरन के द्वारा डीसी मनरेगा को आवश्यक कार्यवाही करने के लिए पत्र प्रेषित किया गया था।

जिससे आवंटित ग्राम सभाओं में मनरेगा का तकनीकी कार्य बाधित ना हो परंतु मामले में डीसी मनरेगा सुशील श्रीवास्तव की लचर कार्यशैली के चलते सकरन ब्लाक की 21 ग्राम पंचायतों में 15 दिनों से मनरेगा का कार्य ठप है। डीसी मनरेगा की कार्यशैली पर सवाल यह भी उठता है कि संबंधित ब्लॉक तकनीकी सहायक प्रदीप कुमार की तैनाती क्षेत्र पंचायत के तकनीकी कार्यों को करने के लिए की गई है। जबकि डीसी मनरेगा की ओर से प्रदीप कुमार से मुख्यतः क्षेत्र पंचायत का कार्य न करवा कर क्षेत्र पंचायत की जगह ग्राम पंचायतों में कार्य कराया जा रहा है।

वही लगातार अनुपस्थित रहने व जेल जाने की सूचना के बाद भी अब तक मनरेगा संबंधित सरकारी कार्यों को करने के लिए किसी अन्य तकनीकी सहायक की तैनाती न करना एक बड़ा सवाल खड़ा करता है। परिणाम स्वरूप 15 दिनों से सकरन ब्लॉक की 21 ग्राम पंचायतो जिनमें किरतापुर,देवतापुर,शाहपुर,सांडा सेमरा खुर्द,टेढ़वा कला, झौव्वाखुर्द,पटना,मोहलिया कला, सेमराकला,अमिरती,कुंडी, बसहिया कोठार,भैंसहा,सोहलिया,कलिमापुर,धनावा,पटनी आदि में मनरेगा का कार्य ठप पड़ा हुआ है। जिससे बड़ी संख्या में मनरेगा मजदूरों को काम नहीं मिल पा रहा है,और पूर्व में जिन मजदूरों ने कार्य किया है प्राक्कलन के अभाव में उनके मस्टर रोल मनरेगा सेल में फीड नहीं किए जा रहे हैं।

जिससे ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा मजदूरों के सामने मनरेगा भुगतान को लेकर बड़ी परेशानी उत्पन्न हो गई है। परिणाम स्वरूप मनरेगा जॉब कार्ड धारक ग्रामीण मजदूरी के पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं। मामले को लेकर जिला विकास अधिकारी हरीशचंद्र प्रजापति ने बताया कि संबंधित व्यक्ति को नोटिस भेजी गई है क्षेत्र पंचायत का टीए ग्राम पंचायत में कैसे काम कर रहा था इसकी जांच करवाई जाएगी व ग्राम पंचायतों में मनरेगा संबंधी कार्यों के लिए जल्द ही अन्य तकनीकी सहायक की तैनाती भी कराई जाएगी।

चारों ने पार की लाखों की संपत्ति
महमूदाबाद/सीतापुर। सदरपुर थानाक्षेत्र के एक गांव में बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोलकर करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। घटना की सूचना पीड़ित द्वारा तहरीर देकर पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सदरपुर थानाक्षेत्र के ममासेपुर गांव निवासी दिनेश कश्यप पुत्र बच्चूलाल के घर बीती रात अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया। चोरों ने यहां से सात हजार की नकदी, एक जोड़ी सोने के बाला, एक नथुनी, तीन ठप्पा वाला माला, चांदी की दो जोड़ी पायल, एक कमर बिछुआ, चार जोड़ी बिछिया समेत करीब एक लाख की संपत्ति चोरी कर ली। पीड़ित को घटना की जानकारी सुबह जगने पर हुई। पीड़ित द्वारा घटना की लिखित तहरीर पुलिस को दे दी है। थानाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है, जांच कराकर प्रभावी कार्यवाही की जाएगी।

Related Articles

Back to top button
Close