अधिकारियों के लिए मजाक बनी सरकारी योजनाएं

चित्र परिचय-जंगल में लगा सरकारी नल।
बिसवां/सीतापुर। सरकार की योजनाओं का अधिकारी मजाक बना रहे है। बस्ती में सरकारी नल न लगाकर जंगलों में नल लगा रहे है। जहां नल का कोई भी लाभ गांव वालों को मिलने वाला नहीं है। ग्राम रामपुर कला में एक सरकारी नल जंगल के बीच लगा दिया गया, जहां पर उस नल का कोई भी प्रयोग नहीं है। सरकार गांव में लोगों को पानी उपलब्ध कराने के लिए हाई मार्का नल लगवाती है।
यह नल सार्वजनिक स्थलों या मंदिर मस्जिद में लगाए जाते हैं, लेकिन विभाग ने उक्त स्थानों पर नल न लगाकर जंगल में नल लगा दिया गया, जिसका लाभ गांव वालों को नहीं मिल सकता। इससे प्रतीत होता है कि विभाग बिना कुछ देखें जहां पर चाहे वहां नल लगा देता है, जबकि दूसरी तरफ गांव में न जाने कितने नल खराब पड़े हैं। उनकी मरम्मत भी नहीं हो पाती और नल जंगलों में लगा दिए जाते हैं और कोई इसे देखने वाला नही है।




